भाेपाल । आज गुरुवार काे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस है। भारत की समृद्ध हथकरघा विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 7 अगस्त को ये दिन मनाया जाता है। ये भारतीय हथकरघा उद्योग और बुनकरों के महत्व को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने के लिए समर्पित दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सभी बुनकरों और इस व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने बधाई संदेश में कहा हथकरघा हमारी सांस्कृतिक धरोहर के साथ वर्तमान समय में आत्मनिर्भर भारत का सशक्त स्तंभ भी है। अपनी सृजनशीलता और परिश्रम से विकसित भारत की पहचान गढ़ने वाले सभी बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आइए, वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ अपने बुनकरों व कारीगरों की मेहनत का सम्मान करें और उनकी कला को विश्व पटल तक पहुँचाने में सहयोग करें।