Haryana Board 10th Supplementary Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. जब रिजल्ट जारी हो जाए तो परीक्षा में शामिल हुए छात्र एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर उसे चेक कर सकेंगे और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. एचबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले फेल घोषित किए जाएंगे और उन्हें अगले साल दोबारा से परीक्षा देनी होगी.
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था और इस साल कुल 92.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल चार छात्रों ने इस परीक्षा में टॉप किया था, जिसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार के रोहित, न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला की माही, सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर की रोमा और इसी स्कूल की तान्या शामिल हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं ने कुल 500 में से 497 अंक हासिल किए थे.
इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. कुल 129,249 छात्राओं में से 121,566 पास हुईं थीं यानी उनका कुल पासिंग प्रतिशत 94.06 फीसदी था. वहीं, लड़कों की बात करें तो कुल 142,250 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 129,544 पास हुए यानी उनका पासिंग प्रतिशत 91.07 फीसदी रहा था. अगर जिला वाइज बात करें तो रेवाड़ी टॉप प्रदर्शन करने वाला जिला बना था, जबकि नूंह सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला रहा.
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में हरियाणा बोर्ड 10वीं में कुल 95.22 प्रतिशत रेगुलर छात्र और 88.73 प्रतिशत सेल्फ-स्टडी करने वाले छात्र पास हुए थे. परीक्षा में शामिल हुए 2,86,714 छात्रों में से कुल 2,73,015 छात्रों ने परीक्षा पास की थी, जबकि 3,652 छात्र पास नहीं हो सके थे.
ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा देनी है, तो 75% अटेंडेंस है जरूरी, CBSE ने जारी की गाइडलाइन