पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली रेप केस में फंस गए हैं. उनके ऊपर मैनचेस्टर में एक ब्रिटिश लड़की से रेप का आरोप लगा है. इस खिलाड़ी के विवादों में आने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या भी हैं. इस वीडियो में हार्दिक पंड्या इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं फैंस हैदर अली के रेप केस में फंसने के बाद हार्दिक पंड्या का वीडियो पोस्ट कर उन्हें थैंक्यू भी कह रहे हैं.
हार्दिक पंड्या-हैदर अली की टक्करये वीडियो हार्दिक पंड्या और हैदर अली की टक्कर का है. इन दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था. इस मैच में हार्दिक पंड्या ने ही हैदर अली का विकेट चटकाया था. हैदर अली ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर लंबा छक्का टांगने की कोशिश की लेकिन गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और नतीजा ये हुआ कि सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर आसान कैच लपक लिया. बता दें ये वही मैच है जिसमें विराट कोहली ने तूफानी बैटिंग कर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जिताया था. भारत आखिरी गेंद पर पर 4 विकेट से मैच जीता था. विराट ने इस मैच में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे.
खतरे में हैदर अली का करियरPakistani 🇵🇰 cricketer Haider Ali arrested in the UK on charges of sexual molestation and suspended by PCB
Thank you pandya for owning Himpic.twitter.com/w7EIjAtU42
— Nenu (@Nenu_yedavani)
बता दें हैदर अली का करियर अब खतरे में आ गया है. अगर मैनचेस्टर में वो रेप केस के दोषी पाए गए तो उन्हें उम्रकैद तक की सजा हो सकती है. केस खत्म होने तक वो ब्रिटेन छोड़कर भी नहीं जा सकते हैं. हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे में 42 रन बनाए हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में 35 मैचों में 505 रन बना सके हैं. अब सिर्फ 24 साल की उम्र में वो रेप केस में फंसे हैं और ऐसा लग रहा है कि अब उनका पाकिस्तानी टीम में वापसी करना मुश्किल है.