Viral Video: कपल की हरकत पर लोगों ने किया उन्हें ट्रोल, कहा- जिंदगी से बड़ी हो गई है क्या लाइक्स और व्यूज
TV9 Bharatvarsh August 09, 2025 06:42 AM

आज के समय में लोगों के भीतर का रील का ऐसा कीड़ा है, लोग उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. आलम तो ऐसा है कि लोग इसके लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक कपल ने रील बनाने के लिए ऐसा कुछ किया. जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो लोग यही कह रहे हैं कि लाइक्स और व्यूज के लिए इस तरह की हरकत कौन करता है भाई.

स्टंट एक ऐसा खेल है, जिसके लोग अपनी जान तक को दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं. इसके वीडियो भी लोगों के बीच आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक कपल नदी के तेज बहाव के बीच कूद जाता है. जिससे उनकी वीडियो लोगों के बीच किसी तरह से हिट हो जाए. इस क्लिप को देखने के बाद लोगों का कहना है कि जिंदगी बहुत कीमती होती है मगर कुछ लोगों ने रील को इस जिंदगी से भी ऊपर रख दिया है.

यहां देखिए वीडियो

ना लाईफ की फिकर
ना पानी का डर..
बस Reels बननी चाहिए सर! 😒 pic.twitter.com/fsbkGXO29X

— Natasha Yadav (@imnatasha09)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नहर के किनारे कपल खड़ा नजर आ रहा है. अगर आप वहां बहाव को देखेंगे तो एक पल के लिए आपकी हालत खराब हो जाएगी, लेकिन इनके ऊपर वीडियो बनवाने का ऐसा क्रेज है कि ये सीधा नदी में कूद जाते हैं. अपनी वीडियो को शूट करवाने के लिए ये लोग उसी अंदाज में गिरते हैं. जिस अंदाज में फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस गिरते हैं. इस पूरे वीजियो में गनीमत की बात ये है कि इन दोनों में से किसी को चोट नहीं लगी और ये दोनों बच गए.

इस वीडियो को एक्स पर @imnatasha09 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग उस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत रील के लिए कौन करता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस कपल ने ये क्या बेवकूफी की है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.