Devon Conway: न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए दमदार शतक लगाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया. इन दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 88 रन का योगदान दिया था लेकिन कॉन्वे इस बात से काफी निराश थे कि वो शतक पूरा नहीं कर पाए. हालांकि उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में ये कारनामा करके दिखाया. ये कॉन्वे का टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक है. यही नहीं उन्होंने 948 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है.
डेवॉन कॉन्वे के लिए खत्म हुआ इंतजारसलामी बल्लेबाज ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2 जनवरी 2023 को कराची के खिलाफ शतक बनाया था. उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का जड़ा था. कॉन्वे की इसी पारी की वजह से ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब उन्होंने 31 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड टीम के साथी भी कॉन्वे की बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए और उनके लिए उन्हें जमकर चीयर करते हुए देखा गया.
डेवॉन कॉन्वे के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है. उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 200 रन का है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 को बनाया था. डेवॉन कॉन्वे की शतकीय पारी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के ऊपर दबाव बनाया हुआ है. टीम इस मैच को भी जीतना चाहेगी और सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
सीरीज में आगे है न्यूजीलैंडइन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे जिसके जवाब में डेवॉन कॉन्वे की 88 रन की पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 307 रन जड़े थे. इसके बाद जिम्बाब्वे अपनी दूसरी पारी में 165 रन पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड ने 8 रन के लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था. दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है.