सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में प्रोफेसर शास्त्री पर लगे झूठे आरोपों को बेनकाब करने के लिए जंग लड़ती दिखेंगी पुष्पा
The Lucknow Tribune Hindi August 09, 2025 03:42 AM

मुंबई, अगस्त 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनात्मक रूप से समृद्ध किरदारों के चलते दर्शकों का दिल जीतता जा रहा है। जैसे-जैसे पुष्पा (करुणा पांडे) वकील बनने के अपने सपने की ओर बढ़ती हैं, वैसे-वैसे उन्हें ऐसे नए संघर्षों का सामना करना पड़ता है, जो न सिर्फ उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति की परीक्षा लेते हैं बल्कि उनके करीबी रिश्तों को भी प्रभावित करते हैं। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) ने प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) को जेल भिजवाने की साजिश रची।

आगामी एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि पुष्पा प्रोफेसर शास्त्री पर लगे झूठे छेड़छाड़ के आरोपों के खिलाफ डटकर खड़ी होती हैं। जबकि खुद शास्त्री, उस रात की घटना को याद नहीं कर पा रहे हैं और अपने खराब मानसिक हालात के कारण अपनी बेगुनाही की लड़ाई लड़ने से इनकार कर देते हैं—लेकिन पुष्पा हार मानने को तैयार नहीं। सच्चाई का पता लगाने के लिए वह उस लड़की से मिलने जाती हैं जिसने शास्त्री पर आरोप लगाए हैं, इस उम्मीद में कि उसे शास्त्री के पक्ष में कुछ सबूत मिलेंगे। लेकिन वहां जो सच सामने आता है, वह पुष्पा को चौंका देता है, क्योंकि वह शास्त्री के खिलाफ जाता है।

जब सारी परिस्थितियाँ शास्त्री के खिलाफ हैं और समय भी तेजी से निकल रहा है, ऐसे में क्या पुष्पा उनकी बेगुनाही साबित कर पाएगी? जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, पुष्पा को अपने अब तक के सबसे कठिन संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “यह ट्रैक बेहद सशक्त है क्योंकि यह झूठे आरोपों जैसे संवेदनशील मुद्दे को छूता है और सच्चाई के साथ खड़े रहने की अहमियत को दर्शाता है। बतौर पुष्पा, जब खुद प्रोफेसर शास्त्री भी उम्मीद छोड़ देते हैं, तो जो असहायता वह महसूस करती है, उससे मैं जुड़ पाई। लेकिन पुष्पा की फितरत यही है कि वह इतनी आसानी से हार नहीं मानती। इन भावनात्मक दृश्यों को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है, और मैं चाहती हूं कि दर्शक भी उसकी इस जद्दोजहद और ताकत को उतनी ही गहराई से महसूस करें।”

देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ — हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

The post सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में प्रोफेसर शास्त्री पर लगे झूठे आरोपों को बेनकाब करने के लिए जंग लड़ती दिखेंगी पुष्पा appeared first on The Lucknow Tribune.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.