Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Set: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का खुमार सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है. ये शो कई सालों से सभी का मनोरंजन कर रहा है. शो की कहानी एक सोसाइटी के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम है गोकुलधाम सोसाइटी. ये सोसाइटी बाहर से देखने में बाकी और सोसाइी़टीज जैसी ही लगती है. क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर इस सोसाइटी में कितने घर हैं और कितने कमरे हैं. आइए इस सेट से जुड़ी आपको कुछ खास बातें बताते हैं.
शो में रोशन सोढ़ी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बेनीवाल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उनसे गोकुलधाम के बारे में पूछा गया था कि गोकुलधाम सोसाइटी में कितने कमरे हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कई बड़ी बातें बताईं. जेनिफर ने बताया कि वहां कोई कमरे नहीं हैं.
दो अलग-अलग सेटजेनिफर ने बताया कि जिस गोकुलधाम को आप देखते हैं, वो दो अलग-अलग सेट हैं. जो बाहर का सेट है वो अलग हैं और जो अंदर के घर हैं उसका अलग सेट हैं, जहां शो की शूटिंग होती है. उन्होंने बताया कि जो बाहर का सेट है वो पूरा का पूरा लकड़ी का बना है, और उसमें बिल्कुल भी कमरे नहीं हैं. जैसे ही आप किसी घर के अंदर जाएंगे, तो वहां एक दीवार आ जाती है. जहां घर के अंदर की शूटिंग होती है, वो बिल्कुल ही अलग जगह पर होता है.
कहां होती है शूटिंगमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सोसाइटी का सेट मुंबई की गोरेगांव के फिल्मसिटी में तैयार किया गया है. ये अंदर से खाली है, पर इसे दो हिस्सों में बांटा गया है. एक हिस्से में गोकुलधाम सोसाइटी का बाहरी हिस्सा है और दूसरे में सभी गोकुलधाम वासियों के फ्लैट हैं. अगर किसी के घर के अंदर शूट करना हो, तो शूटिंग इस सेट पर नहीं, बल्कि कांदिवली में की जाती थी. हालांकि, अब ये जगह बदल गई है. ये शो कई सालों से चल रहा है और सभी को पसंद है.