Anushka Sharma Education: बॉलीवुड से एक अरसे से दूर होने के बाद भी मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकीं अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली और अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाना शुरू कर दी थी. वहीं मां बनने के बाद तो वो एक्टिंग से पूरी तरह दूर हो गईं.
वैसे आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा खुद को एक्ट्रेस से ज्यादा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी बताने पर गर्व महसूस करती हैं. उनके पिता अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल रह चुके हैं. इस वजह से एक्ट्रेस की पढ़ाई-लिखाई भी अलग-अलग जगह हुई है. आपको शायद ये मालूम नहीं होगा कि अनुष्का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी के साथ पढ़ चुकीं हैं. दोनों क्लासमेट रही हैं.
साथ में पढ़ी हैं विराट-धोनी की वाइफविराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम है. इन दोनों दिग्गजों की पत्नियों ने साथ में पढ़ाई की है. अनुष्का और साक्षी असम के सेंट मेरी स्कूल में साथ में पढ़ाई कर चुकीं हैं. दोनों स्कूल फ्रेंड हैं. अनुष्का की ज्यादातर पढ़ाई बेंगलुरु और मुंबई में हुई है. उन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. फिर इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.
अनुष्का शर्मा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनका सपना पत्रकार या मॉडल बनने का था. मॉडल बनने के लिए एक्ट्रेस ने मुंबई का रुख किया था. उन्होंने करियर की शुरुआत में बतौर मॉडल कई एड में काम किया. वहीं साल 2007 में लैक्मे फैशन वीक से अपना रनवे डेब्यू किया. इत्तेफाक से इसी साल उन्होंने अपने कदम हिंदी सिनेमा में भी रख दिए.
भले ही अनुष्का एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत को ये ही मंजूर था. अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी. इसमें उनके अपोजिट शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं.