Shubman Gill ने रचा इतिहास, दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने चार बार अपने नाम कर लिया ICC का यह अवॉर्ड

Shubman Gill Won The ICC Player Of The Month Award: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों को टेस्ट सीरीज में ग़ज़ब की बैटिंग करने वाले शुभमन गिल ने एक और बड़ा माइलस्टोन छू लिया है। पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अभी तक दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रचते हुए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 4 अगस्त तक खेली गई पांच मैचों को टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के दम पर गिल को जुलाई 2025 का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने चार बार यह अवॉर्ड जीता है। Shubman Gill pic.twitter.com/StW1Yabnw1 mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 12, 2025 गिल इससे पहले फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में भी यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। पुरुष क्रिकेट में किसी ने भी यह कारनामा पहले नहीं किया था। महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज़ यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ गिल का बल्ला जमकर बोला। चार मैचों में सात पारियों के दौरान उन्होंने 269, 161, 16, 6, 12, 103 और 21 रन बनाए। उनकी दो बड़ी पारियां (269 और 161) ने इंग्लैंड में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने के मामले में गिल के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जिनके नाम दो अवॉर्ड हैं। वहीं ऋषभ पंत, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने एक-एक बार यह सम्मान जीता है। Also Read: LIVE Cricket Score विश्व क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम तीन ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड हैं (अप्रैल 2021, मार्च 2022 और अगस्त 2023)।