Video viral: अजगर के साथ हो रहा था रोमांटिक, फिर सांप ने किया ऐसा किस की छुड़ाना पड़ गया भारी, वीडियो हो रहा....
Varsha Saini August 16, 2025 02:45 PM

इंटरनेट डेस्क। आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे और ये वीडियो होते हैं कभी मेट्रो के तो कभी बसो के और कभी कभार कुछ जानवरों के भी। ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जो अजगर सांप का है। ये अपने शिकार को जकड़कर या उसे निगलकर उसका काम तमाम कर देता है। जो वीडियो हैं वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जिसमें एक शख्स अजगर को पकड़कर उसके साथ रोमांटिक होते हुए किस करने की कोशिश करता है और अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जो आपको डरा देता है।

क्या हैं वीडियो में 
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपने-अपने रिएक्शन दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा है- अब तक का सबसे बेस्ट किस। 

View this post on Instagram

A post shared by Snake Saver Afsar Hussain (@snakesaverafsar)

डर जाएंगे आप भी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर को पकड़कर कैमरे के सामने मुस्कुरा रहा है, अगले ही पल वो अजगर को किस करने की कोशिश करता है और तभी अजगर तेज रफ्तार में युवक के चेहरे पर हमला कर देता है, अजगर का हमला इतना तेज होता है कि उसे संभलने का मौका नहीं मिलता है, अजगर कसकर शख्स के मुंह को अपने जबड़े से दबोच लेता है और शख्स छटपटाने लगता है और छुडाने की कोशिश करता है। लेकिन उसके लिए मुश्किल हो जाती है। 

pc- latestly.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.