इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इन वीडियो में आपको कई तरह की चीजें देखने को मिल जाती है। वैसे आज को जो वीडियो हैं वो जंगल के राजा और जंगल के सबसे बड़े जानवर का है। जी हां जंगल के राजा को एक हाथी ने बीच सड़क पर पटक-पटककर मार डाला, हाथी बेहद गुस्से में नजर आ रहा है और पूरी ताकत से शेर को उछालता है और फिर जमीन पर पटक देता है।
क्या हैं वीडियो में
एक हाथी जंगल के राजा शेर को बीच सड़क पर उठा-उठाकर पटक रहा है और पटक-पटकर शेर को मार डालता है। दूसरी ओर वहीं कुछ दूरी पर शेरों का झुंड यह सब देखता रहा। गुस्साये हाथी के सामने आने की किसी शेर की हिम्मत नहीं हुई। शेर को एक बार हाथी ने अपने कब्जे में लिया, तो फिर उसे छूटने का मौका तक नहीं दिया।
pc- parbhat khabar