Janmashtami 2025: जाने आप भी आज पूजा का खास मुहूर्त, भोग के लिए चाहिए क्या सामग्री और किन मंत्रों का करें जाप
Varsha Saini August 16, 2025 03:05 PM

इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टिमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यह पावन अवसर भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। ऐस में जान लेते हैं कुछ विशेष बातें।

कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या रहेगा पूजन मुहूर्त
कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन मुहूर्त 17 अगस्त की अर्धरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा, जिसके लिए कुल 43 मिनट का समय मिलेगा। वहीं, जन्माष्टमी का पारण 17 अगस्त की सुबह 5 बजकर 51 मिनट के बाद ही किया जाएगा।

श्रीकृष्ण के मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीनन्दनाय नमः
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥
क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
ॐ कृष्णाय नमः
ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्णरूप्रचोदयात।

भोग और प्रसाद के लिए सामग्री
शक्कर
मौसमी फल
पंचमेवा
छोटी इलायची
मिष्ठान
केले के पत्ते
पंचामृत
नारियल
माखन
मिश्री
खीरा

pc- timesnownews.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.