चीन के विदेश मंत्री आज एनएसए डोभाल से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे
Udaipur Kiran Hindi August 19, 2025 05:42 PM

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वांग यी का यह दौरा सीमा विवाद पर होने वाली स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स (एसआर) डायलॉग के नये दौर की बैठक के लिए है। दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी वार्ता में वांग यी और अजित डोभाल खास प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की वार्षिक समिट में शामिल होने वाले हैं। साथ ही यह जून 2020 में गलवान घाटी के टकराव के बाद दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की कोशिशों का भी हिस्सा है।

अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की जिसमें जयशंकर ने कहा था कि मजबूत रिश्तों की नींव तभी रखी जा सकती है जब सीमा क्षेत्रों में मिलकर शांति और स्थिरता बनाए रखी जाए। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि डिएस्केलेशन प्रोसेस भी बढ़े।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.