कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में सोमवार को मदरसा स्कूल कमेटियों के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आई है ।
नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने पहुंचे माकपा समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। माकपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं को रोकने के साथ-साथ मारपीट भी की, ताकि वे नामांकन दाखिल न कर सकें। वहीं, तृणमूल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने केवल “बाहरी तत्वों” को प्रक्रिया में खलल डालने से रोका।
दूसरी तरफ भांगड़ में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और तृणमूल समर्थक आमने-सामने आ गए। झड़प उस समय भड़क गई जब आईएसएफ समर्थक भांगड़ हाई मदरसा स्कूल के लिए नामांकन पत्र लेने पहुंचे। हालात इस तरह बेकाबू हो गया कि पुलिस को मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भांगड़ थाने और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दोनों जिलों में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
इन झड़पों ने राज्य में एक बार फिर मदरसा कमेटियों के चुनावी प्रक्रिया पर राजनीतिक टकराव की तस्वीर को उजागर कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय