मालदह, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालदह जिले के इंग्लिशबाजार थाना इलाके में रविवार देर रात घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपित सोमवार सुबह थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान यदुभूषण दास के रूप में हुई है। आरोप है कि रविवार आधी रात को उसकी पत्नी दया दास और बेटे विक्रम मंडल ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शव को घर के आंगन से घसीटकर भीतर लाया गया। सोमवार सुबह दोनों आरोपित थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक यदुभूषण दास का यह दूसरा विवाह था और परिवार में लंबे समय से कलह चल रही थी। हालांकि हत्या के पीछे की सटीक वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय