गुरुग्राम नगर निगम ने 17 साल बाद सार्वजनिक की ओएमडी की सूची
Udaipur Kiran Hindi August 20, 2025 10:42 AM

-पहली बार निगम की वेबसाइट पर जारी हुई अनुमोदित ओएमडी की सूची

गुरुग्राम, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में विज्ञापन नियमों को पारदर्शी और नियम आधारित बनाने की दिशा में अहम पहल की है। निगम ने पहली बार वर्ष 2008 के बाद अनुमोदित आउटडोर मीडिया डिस्प्ले की पूरी सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार इस सूची में सभी स्वीकृत यूनिपोल और अन्य ओएमडी का विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर निगम ने ऐसे यूनिपोल्स को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है, जो अपने अनुमोदित स्थान पर स्थापित नहीं किए गए थे। मंगलवार को निगम की टीम ने कई स्थानों से नियमों के विरुद्ध लगे यूनिपोल्स को हटवाया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम में विज्ञापन व्यवस्था को पारदर्शी, नियम आधारित और व्यवस्थित बनाना है। उन्होंने बताया कि अब शहरवासी स्वयं निगम की वेबसाइट पर देखकर यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा यूनिपोल या विज्ञापन संरचना वैध है और किसे स्वीकृति प्राप्त नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनधिकृत या गलत स्थान पर लगाए गए विज्ञापनों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए नियमित रूप से निगरानी और जांच अभियान चलाया जाएगा। इस पहल से न केवल नगर निगम की आय में पारदर्शिता आएगी, बल्कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था भी सुधरेगी। निगम का मानना है कि जब हर विज्ञापन नियमों के अनुसार लगेगा, तो गुरुग्राम की छवि और भी स्वच्छ और आधुनिक बनेगी।

(Udaipur Kiran)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.