विद्यालय लिपिक के 156 एवं विद्यालय परिचारी के 11अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर दिया गया नियुक्ति पत्र
Udaipur Kiran Hindi August 20, 2025 10:42 AM

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के द्वारा अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,मधुबन विधायक मधुबन ई. राणा रणधीर सिंह, महापौर नगर निगम प्रीति गुप्ता, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी उपस्थित रहे।

गन्ना मंत्री ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार लगातार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और समाज का चदुर्दिक विकास हो रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि अपने दायित्व एवं कर्तव्य का सच्चे मन और ईमानदारी से पालन करेंगे ताकि समाज आगे बढ़ सके। विधायक प्रमोद कुमार ने इसको लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार ने एक लंबी लकीर खींच दी है। सरकार ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था परंतु सरकार के द्वारा 12 लाख से अधिक नौकरियां अभी तक दी जा चुकी है। यह कार्य अभी भी जारी है। विधायक ई राणा रणधीर सिंह ने कहा कि इससे सरकार और समाज की कड़ी और मजबूत होगी। सरकार ने बिहार के विकास का जो संस्थागत लक्ष्य रखा था वह पूरा हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगों से ईमानदारी के साथ कार्य करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जल्द ही विद्यालयों में अपना योगदान देकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करते समय अभ्यर्थी अपने परिजनों को याद करते हुए भावुक हो गए और नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी भी प्रकट किया। उन्होंने जिला प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.