पाकिस्तान से ठुकराए जाने के बाद मोहम्मद रिजवान अब बदलेंगे इस टीम के हालात, खेलेंगे इतने T20 मैच
TV9 Bharatvarsh August 21, 2025 01:42 PM

मोहम्मद रिजवान को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की T20 टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसा तब हुआ है जब एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें कि वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2018 यानी जब से मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए एशिया कप में खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक ये पहली बार है जब वो एशिया कप में नहीं पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद मोहम्मद रिजवान अब पहली बार CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे, जहां उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ करार किया है.

मोहम्मद रिजवान खेलेंगे CPL, अफगान खिलाड़ी की लेंगे जगह

ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो, रिजवान और CPL फ्रेंचाइजी के बीच हुए इस करार की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, अगले 24 घंटे में इस पर मुहर लग सकती है. कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में पाकिस्तान के पूर्व T20 कप्तान यानी मोहम्मद रिजवान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी की जगह लेंगे. फजलहक को पाकिस्तान और UAE के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है, इसलिए वो वापस लौट रहे हैं.

CPL 2025 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के हालात खराब

CPL 2025 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम की हालत अच्छी नहीं है. अब तक खेले 4 मैचों में वो बस एक ही जीत सकी है. यानी 3 मुकाबले उसने गंवाए हैं. इस तरह पॉइंट्स टेबल में भी 6 टीमों के दंगल में वो 5वें नंबर पर है. मोहम्मद रिजवान इसी मुश्किल घड़ी में उस टीम का दामन थामने वाले हैं. ऐसे मे उनके सामने उसके हालात बदलने की चुनौती होगी. और, अच्छी बात ये है कि रिजवान के पास हालात बदलने के लिए वक्त भी है.

रिजवान के सामने हालात बदलने का चैलेंज

CPL 2025 में 4 मैच खेल चुकी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को अभी ग्रुप स्टेज पर 6 मैच और खेलने हैं. इसमें से 22 अगस्त को होने वाला मैच छोड़ भी दें तो अगले 5 मैचों में रिजवान के खेलने की संभावना है. इसका मतलब है कि उनके पास पूरा मौका रहेगा सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को उन 5 मुकाबलों में जिताते हुए क्वालिफायर और फिर फाइनल तक ले जाने और उसे जिताने का.

मोहम्मद रिजवान अगर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए ये कारनामा करते हैं तो फिर इससे ना सिर्फ वो अपनी काबिलियत को साबित कर सकते हैं बल्कि ऐसा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब भी दे सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.