Aaj ka Rashifal 21 August 2025: मासिक शिवरात्रि पर मिथुन, धनु सहित इन 3 राशि वालों को मिलेगी अच्छी खबर, पुराना विवाद खत्म होगा
TV9 Bharatvarsh August 21, 2025 01:42 PM

21 August 2025 ka Rashifal: वृष राशि वाले आज बंधन मुक्त होंगे अर्थात कारागार से छूट जाएंगे. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. दलाली में लगे लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नाना नानी, दादी दादी आदि से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. वृश्चिक राशि वालों के लिए आज यात्रा का योग बनेगा. आप किसी विपरीत साथी प्रति आकर्षित होंगे. घर परिवार में भोग विलास की सामग्री को खरीद कर लाएंगे. व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद के अनुपात में कम धन लाभ होने के से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में आपको झूठा आरोप लगाने पर महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. शत्रु की ओर से आवश्यक सावधानी रखें.

मेष (Aries)

आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण मिलेगा. नौकरी लगने के संबंध में बुलावा आ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी कंपनी की मीटिंग हेतु दूर देश जाना पड़ सकता है. व्यापार में नए साझेदारी में वृद्धि होगी. जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग है. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. धन संपत्ति मिलने की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. वाहन खरीदने की इच्छुक लोगों को आज सफलता मिलेगी. राजनीति में नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी.

उपाय:- भगवान शिव जी की पूजा करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

वृषभ (Taurus)

आज बंधन मुक्त होंगे अर्थात कारागार से छूट जाएंगे. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. दलाली में लगे लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नाना नानी, दादी दादी आदि से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. नौकरी में बस का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा कोर्ट कचहरी के माध्यम से दूर होगी. वकालत के कार्य से जुड़े लोगों को अपने बौद्धिक कौशल पर गर्व होगा. उनका अपने कार्य क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. व्यापार में नए अनुबंध होने से व्यापार का विस्तार होगा.

उपाय:- पीपल के पेड़ को कच्चे दूध और जल से सींचे और पूजन दीपन आदि करें.

मिथुन (Gemini)

आज कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार के क्षेत्र में से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. व्यापार में कुछ संघर्ष अधिक हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. उद्योग में नए अनुबंध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से मार्गदर्शन, सानिध्य मिलेगा किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. राजनीति हैं उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. कार्य क्षेत्र में संयम एवं धैर्य से काम करें. कुछ गड़बड़ हो सकती है.

उपाय:- आज माता का सम्मान करें. शिव आराधना करें.

कर्क (Cancer)

आज आपके लिए दिन लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. धीरे-धीरे कार्य बनेंगे. किसी पर अधिक विश्वास न करे. अपने ऊपर भरोसा रखें. अपनी सूझबूझ से निर्णय लें. पारिवारिक समस्याओं को लेकर मानसिक उलझनें बढ़ सकती है. संयम रखें. किसी को कटु वचन न कहें. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. कार्य क्षेत्र में सगे भाई बहनों का यथा संभव सहयोग प्राप्त होता रहेगा. धैर्य एवं साहस बनाए रखें. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. अधिक जल्दबाजी में विशेष रूप से कार्य क्षेत्र के संबंध में कोई बड़ा निर्णय न ले. लघु यात्राओं के योग बनेंगे. सत्ता शासन में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. राजनीति में आपको उच्च पद मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.

उपाय:- आज सूर्योदय के समय धरती पर कड़वा तेल गिराएं.

सिंह (Leo)

आज कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. कोईअप्रिय समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वालों को लोगों की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी में परिश्रम बढ़ सकता है. नवीन कार्य योजना आदि बनेगी तथा भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों को अनुकूल ,व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. आवश्यक बात विवाद में न उलझे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा क्षेत्र में वृद्धि होगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सकारात्मक रहेगा. अचानक कोई भी लंबी यात्रा विदेश यात्रा हो सकती है. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. राजनीति में जो भी बोलते सोच समझ कर बोले अपनी वाणी पर संयम रखें.

उपाय:- आज केले के वृक्ष का हल्दी ,चने की दाल, पीले फूल, धूप ,दीप आदि से पूजन करें. बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.

कन्या (Virgo)

आज व्यापार में कोई ऐसी सफलता मिलेगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नौकरी में अधीनस्थिति एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल अच्छा रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्य में लोगों को सहयोगियों से विशेष सहयोग मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्य में अधिक व्यस्त रहेगा. माता से कोई अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके उज्ज्वल चरित्र की प्रशंसा चारों तरफ होगी. लोग आपसे निकटता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.

उपाय:- परिवार के प्रत्येक सदस्य से बराबर बराबर धन एकत्र करके किसी शुभ कार्य हेतु दान करें.

तुला (Libra)

आज कार्य क्षेत्र में अकारण मतभेद हो सकते हैं. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय में विघ्न आ सकता है. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा में कमी आ सकती है. घर या व्यवसाय के स्तर पर चोरी होने के योग हैं. अत्यधिक वाद विवाद बढ़ने पर आपको जल जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में किसी सरकारी विभाग के कारण विघ्न बाधा का सामना करना पड़ेगा. रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी के शिकार हो सकते हैं.

उपाय:- बुद्ध मंत्र मंत्र का पांच माला जाप करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज यात्रा का योग बनेगा. आप किसी विपरीत साथी प्रति आकर्षित होंगे. घर परिवार में भोग विलास की सामग्री को खरीद कर लाएंगे. व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद के अनुपात में कम धन लाभ होने के से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में आपको झूठा आरोप लगाने पर महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. शत्रु की ओर से आवश्यक सावधानी रखें. नए कार्य को शुरू करने से पहले उसके लाभ हानि का विचार अच्छे से कर ले. नौकरी की तलाश में दर दर भटकना पड़ेगा. व्यापार में पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में किसी महत्वपूर्ण कार्य की योजना को गुप्त आगे बढ़ाएं अन्यथा विघ्न बाधा का आ सकती है .

उपाय:- पांच पीपल के वृक्ष लगाए अथवा लगवाने हेतु खरीद कर दें.

धनु (Sagittarius)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में भागदौड़ करने की आवश्यकता रहेगी. इष्टमित्रों साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक होगा. अपनी बुद्धि विवेक से निर्णय लें. किसी के बहकावे में न आए. लघु यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. संगीत, नृत्य ,कला में रुचि बढ़ेगी. संपत्ति को लेकर कोर्ट कचहरी में चल रहा विवाद सुलझ सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय संघर्ष युक्त रहेगा. अध्ययन के प्रति मन में अभिरुचि बनी रह सकती है. अतः इधर-उधर की बातों से मन को विचलित न होने दें. पढ़ाई में मन लगाने का पूरा प्रयास करें. धार्मिक कार्य में मन लगाएं. ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा.

उपाय:- नंगे पैर धर्म स्थान पर जाएं. माता ,साधु, बंदर की सेवा करें.

मकर(Capricorn)

आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. उद्योग की योजना अमल में आएगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने साहस, पराक्रम पर बड़ी सफलता मिलेगी. राजनीति में अपार जन समर्थन मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. वाणी से किसी को कटु वचन न करें. सोच समझकर बोलें. व्यापार में नए साझेदार सोच विचार कर बनाएं. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अधीनस्थ के साथ मिलकर कार्य करने से लाभ कारक स्थिति बनेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. खाद्य सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.

उपाय:- ॐ भूमि पुत्राय नमः मंत्र का पांच माला जाप करें.

कुंभ (Aquarius)

आज कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. अपेक्षित सहयोग के मिलने से मन को सुकून मिलेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. लोगों को रोजगार से संबंधित समाचार मिलेगा. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के आसक्ति हस्तक्षेप के कारण परिजनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए अपने सामाजिक दायित्व का भली भांति निर्वाह करें. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शत्रु पक्ष की ओर से कोई बड़ी परेशानी आदि होने की संभावना है.

उपाय:- एक ओपल रत्न चांदी में बनवाकर धारण करें.

मीन (Pisces)

आज शासन सत्ता में बैठे लोगों के सम्मान प्राप्त होगा. राजनीति में पद, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी औद्योगिक योजना के लिए आपको अपेक्षित सहयोग मिल जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापारी वर्ग की समस्याएं कुछ कम होगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. लेखन कार्य से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. किसी अन्य के कहे सुने में न आए. स्वविवेक से काम लें अन्यथा कोई कार्य बनते-बनते बिगड़ जाएगा.

उपाय:- माता दुर्गा की पूजा करें एवं कन्याओं को भोजन कराकर सम्मान के साथ धन देकर विदा करें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.