शिमला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला के सुन्नी क्षेत्र की ओगली पंचायत में एक जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए चयनित किया गया है। इनमें शिमला ग्रामीण की सलापड़-सुन्नी-तत्तापानी-लुहरी सड़क भी शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द ही इन सड़कों को स्वीकृति प्रदान करेगा, जिससे प्रदेश के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी।
मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पीएम गति शक्ति पोर्टल पर जिन सड़कों का प्रस्ताव भेजा है, उनमें ज्वालामुखी-देहरा-ज्वाली-राजा का तालाब-जसूर, कलूर-धनेटा-बड़सर-बरठीं-बच्छाल, सलापड़-हरनोरा-कसोल-तत्तापानी-सुन्नी-लूहरी, द्रमण-सिंहूता-चुवाड़ी-जोत-चंबा और शिमला-नालागढ़-कनौली सड़कें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने से विकास को नई दिशा मिलेगी और यातायात सुविधाएँ भी सुदृढ़ होंगी।
सुन्नी क्षेत्र की ओगली पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मानसून के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। सुन्नी-तातापानी मार्ग भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत कार्य जारी हैं।
मंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाएँ जरूरी हैं लेकिन सबसे पहले स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जलोग में जल्द ही महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे।
इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने ओगली पंचायत घर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और पंचायत के अधूरे विकास कार्यों के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा