मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन, शुक्लाहा में शनिवार को दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 23 एवं 24 अगस्त को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों का स्वागत कर की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक व पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल, मझवां विधायिका सूचीस्मिता मौर्या, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, डीआईजी व वरिष्ठ आईपीएस विकास कुमार वैद्य, दुद्धी ब्लड बैंक प्रभारी वरुणा निधि, डॉ. एचपी सिंह एवं वैश्य सम्मेलन के प्रदेश मंत्री रवि शंकर साहू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। विंध्य फाउंडेशन, रॉबिन हुड आर्मी, श्री साईं परिवार सेवा संगठन, लायंस क्लब आर्या सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी सक्रिय सहयोग किया। महिलाओं की सहभागिता और उत्साह विशेष रूप से सराहनीय रहा। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर आगे भी निरंतर रक्तदान का संकल्प लिया।
यह आयोजन वरिष्ठ राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति को समर्पित है। इसी क्रम में 22 से 25 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष एवं नेपाल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का लक्ष्य एक लाख से अधिक यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना है।
शिविर के पहले दिन मीरजापुर में अब तक 90 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसमें बीएचयू परिसर में 45 तथा प्रभु उपहार भवन में 45 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड प्रदान किए गए, साथ ही जूस व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शुभम गुप्ता, अभिषेक साहू, कृष्णानंद कसेरा, विभूति नारायण, रामकुमार वर्मा, विभा वैद्य समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा