स्वर्णिम भारत एक्सपो में शामिल हुआ चेंबर
Udaipur Kiran Hindi August 24, 2025 10:42 AM

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरला बिरला विवि में आयोजित स्वर्णिम भारत एक्सपो में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में शनिवार को शामिल हुआ।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और विभिन्न स्टॉल्स की सराहना की। एक्सपो में स्किल डेवलपमेंट, कृषि, विज्ञान, हैंडलूम, लाह, टूरिज्म और हेल्थ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही झारखंड की खनिज संपदा की भी आकर्षक झलक प्रस्तुत की गई, जिसकी सराहना प्रतिनिधिमंडल ने की।

मौके पर चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि यह एक्सपो न केवल इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करता है, बल्कि झारखंड की विविध पहचान और संभावनाओं को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करता है। व्यापार और उद्योग के प्रोत्साहन के लिए किये जानेवाले ऐसे आयोजनों का चैम्बर सदैव समर्थन करता है।

प्रतिनिधिमंडल में चेबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा और राम बांगड़ शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.