अर्धनारीश्वर चिकित्सा-न्यूरोथेरेपी चिकित्सा भारत की प्राचीन धरोहर : रेखा गुप्ता
Udaipur Kiran Hindi August 24, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा-न्यूरोथेरेपी जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां भारत की प्राचीन धरोहर हैं। इनका महत्व आज और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह उन बीमारियों का भी उपचार करती हैं, जहां आधुनिक चिकित्सा कई बार असफल हो जाती है। मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को आरोग्य पीठ के 14वें वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम गुरु रामराय उदासीन आश्रम सभागार आराम बाग दिल्ली में आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न्यूरोथेरेपी के लिए दिल्ली में बेहतर सुविधाएं और नए केंद्र स्थापित किए जाए। उन्होंने कहा कि आरोग्य पीठ द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। दिल्ली सरकार इस दिशा में ऐसी कल्याणकारी संस्थाओं की हरसंभव सहयोग करेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ. रामगोपाल दीक्षित की पुस्तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी डॉ. अशोक बाजपेयी, डॉ. कुसुम दीक्षित व अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.