महिला से 50 लाख की ठगी के मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi August 24, 2025 05:42 AM

रायगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ ज‍िले के चक्रधरनगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के फरार आरोपि‍त सुदीप मंडल को गिरफ्तार कर आज शन‍िवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला ग्राम खोखरी, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा की महिला अनिता साहू की लिखित शिकायत से जुड़ा है, जिसमें असीम कृपा फाउंडेशन के संचालक रंजीत चौहान और अन्य पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप दर्ज कराया गया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, महानदी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, जो कृषि उत्पादों का व्यवसाय करती है, को नवंबर 2024 में रंजीत चौहान ने नाबार्ड का 6 करोड़ रुपये का फर्जी टेंडर दिखाकर विश्वास दिलाया कि कंपनी को बड़ा फायदा होगा। उसने भरोसा जताने के लिए टेंडर की नकली प्रति और 50 लाख रुपये का चेक दिखाया तथा आर्डर के पहले 50 लाख रुपये जमा करने की मांग की। इसके झांसे में आकर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों ने 27 लाख रुपये फाउंडेशन के खाते में और 23 लाख रुपये नगद दिए। जांच में यह पूरा प्रकरण फर्जी पाया गया और आरोपितों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में 21 मई को अपराध क्रमांक 211/25 धारा 318 (4), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आगे की विवेचना में नाबार्ड का टेंडर जाली दस्तावेज साबित होने पर धारा 336 (3), 338, 340 (2) बीएनएस भी जोड़ी गई। मुख्य आरोपि‍त रंजीत चौहान को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि सह-आरोपि‍त सुदीप मंडल व अन्य फरार थे जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपि‍त सुदीप मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.