-मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
-17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
चंडीगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों से ‘टीम हरियाणा‘ के रूप में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा है कि जल्द ही केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग शुरू की जाएगी। इस योजना में स्वच्छता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को पंचकूला में नवनिर्मित स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान का उद्घाटन करने के उपरांत स्वच्छता को लेकर सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगामी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए ताकि लोगों का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यो में आरडब्ल्यूए तथा अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाए। सीएसआर के तहत चौराहों का सौंदर्यीकरण व रख रखाव करें ताकि शहरों की सुंदरता को और बढाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने शहरों में बेसहारा पशुओं की समस्या का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि सड़काे पर एक भी बेसहारा पशु नहीं रहना चाहिए, यदि एक भी गौवंश सड़काे पर नजर आए तो उसे तुरंत गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को धैर्यपूर्वक सुने और उसको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सरकार का उद्देश्य है कि सभी नागरिक अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि लोगों को ईलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों को सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजीटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और टैस्टिंग लैब इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुज्जित किया जा रहा है।
बैठक में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शहरी स्थानीय विभाग द्वारा प्रदेश भर में 24 अगस्त से 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान आरंभ किया जा रहा है। इसके तहत शहरी स्थानीय निकाय के भवनों, सड़काे, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को एक बेहतर वातावरण मिले इसके लिए नागरिक अस्पतालों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा