अगले सप्ताह खुलेंगे 10 नए आईपीओ, 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Udaipur Kiran Hindi August 25, 2025 07:42 AM

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह कम से कम 10 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 8 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। नए आईपीओ के अलावा निवेशक पिछले सप्ताह सबक्रिप्शन के लिए खुले एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स के आईपीओ में 25 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे, जबकि अनोंदिता मेडिकेयर, क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) और शिवाश्रित फूड्स के आईपीओ में 26 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। इसके अलावा कल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होकर अपने कामकाज की शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 5 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि 3 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 25 अगस्त को एनआईएस मैनेजमेंट और ग्लोबटियर इंफोटेक के आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इन दोनों आईपीओ में 28 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। सिक्योरिटी और फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली एनआईएस मैनेजमेंट के 60 करोड़ के आईपीओ में बोली लगाने के लिए 105 रुपये से लेकर 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसी तरह आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी ग्लोबटियर इंफोटेक के 31 करोड़ के आईपीओ में 72 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 26 अगस्त को पावर ट्रांसमिशन और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग का 772 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 29 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 92 रुपये से लेकर 97 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसी दिन फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएट्स (एपीआई) बनाने वाली कंपनी एनलॉन हेल्थकेयर का 121 करोड़ का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 29 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 86 रुपये से लेकर 91 रुपये प्रति शेयर का के प्राइस बैंड तय किया गया है।

इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के अलावा वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर और वेस्टवाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी सत्व इंजीनियरिंग का 35.40 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 26 अगस्त को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 29 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 70 रुपये से लेकर 75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस तरह 26 अगस्त को ही ईपीसी कंपनी करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का 41.80 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 76 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति शेयर का के प्राइस बैंड तय किया गया है।

गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद 28 अगस्त को ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनी ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग का 46.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में1 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 80 रुपये से लेकर 85 रुपये प्रति शेयर का के प्राइस बैंड तय किया गया है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 29 अगस्त को तीन कंपनियों सुग्स लॉय, अबरील पेपर टेक और स्नेहा ऑर्गेनिक्स के आईपीओ खुलेंगे। इन तीनों आईपीओ में 1 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इनसें सुग्स लॉयड के 85.66 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 117 रुपये से लेकर 123 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसी तरह अबरील पेपर टेक के 13.42 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 61 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। वहीं स्नेहा ऑर्गेनिक्स के 32.68 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 115 रुपये से लेकर 122 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन 25 अगस्त को स्टूडियो एलएसडी के शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसके अगले दिन पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, जेम ऐरोमैटिक्स और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसी दिन एलजीटी बिजनेस कनेक्सेशंस के शेयरों की बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद 28 अगस्त को मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 29 अगस्त को एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स और क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयरों की 29 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.