चंडीगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ स्थित पंजाब भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में साेमवार काे सेवानिवृत्त एसडीएम हरकनवलजीत सिंह अपने साथियों समेत भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं।
हरकनवलजीत के साथ जगरांव से सुरेश गर्ग, बलदेव सिंह खालसा, मोहाली से जुझार सिंह एवं हरकनवल सिंह, लुधियाना से रोमी एवं सुरेंद्र पाल सिंह गिल ने भी भाजपा का हाथ थामा। हरकनवलजीत ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोक-हितैषी नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश महमन्त्री परमिंदर बराड़ एवं जिला अध्यक्ष जगराओं भाजपा डॉ राजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा