Saiyaara Actress New Film: इस साल कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. पर जहां ये मेगा बजट फिल्में जादू चलाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं, तो दूसरी ओर कुछ छोटी फिल्में छा गईं. मोहित सूरी ने भी नए चेहरों के साथ एक बड़ा दांव खेला था. पर वो उनके लिए ब्लॉकबस्टर लेकर आया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग, फिल्म की कहानी और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है. दुनियाभर से 500 करोड़ से ज्यादा छापने वाली फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा के हाथ बड़ी फिल्म लग गई है. पहले भी उनका एक प्रोजेक्ट से नाम जुड़ चुका है.
हाल ही में अनीत पड्डा की अगली फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई. खबर के मुताबिक, पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्हें अगली फिल्म मिल चुकी है. वो फिल्ममेकर मनीष शर्मा की रोमांटिक ड्रामा में अहम भूमिका में दिखने वाली हैं. उन्हें फिर YRF वालों ने बैक किया है.
अनीत किसके साथ अगली फिल्म कर रहीं?दरअसल ‘सैयारा’ भी YRF की ही फिल्म है. अब एक और फिल्म के लिए अनीत पड्डा को साइन करने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि रोमांटिक फिल्म में वो लीड रोल करेंगी. वहीं मनीष शर्मा फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. दरअसल आदित्य चोपड़ा का दोनों ही एक्टर्स के करियर पर काफी फोकस है. जिनके मुताबिक, वो इस रोमांटिक फिल्म के लिए एकदम परफेक्ट हैं. हालांकि, फिल्म का टाइटल अबतक फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन पिक्चर का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले मनीष शर्मा ने शाहरुख खान की ‘फैन’ और सलमान की ‘टाइगर 3’ में भी काम किया था. हालांकि, अब वो एक रोमांटिक फिल्म के साथ वापसी को तैयार हैं. यूं तो ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के साथ वो अपना स्टाइल बता चुके हैं. पर खास बात यह है कि अनीत पड्डा के लिए यह फिल्म एक बड़ा मौका साबित हो सकती है. जो कि पंजाब पर बेस्ड होगी. हालांकि, एक्ट्रेस के अपोजिट हीरो कौन होगा, यह अबतक फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म को अगले साल यानी 2026 के पहले हाफ में शुरू किया जाएगा.
अहान के हाथ खाली?यूं तो अहान पांडे को भी ‘सैयारा’ के बाद कई प्रोजेक्ट्स मिल रहे होंगे. पर फिलहाल उनकी अगली फिल्म को लेकर कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली है. इसका मतलब है कि एक तरफ जहां अनीत पड्डा के पास 2 फिल्में इस वक्त है. तो दूसरी ओर अहान पांडे के हाथ खाली हैं. या कहें कि उनकी फिल्म के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही हैं.