टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी के मुताबिक गौतम गंभीर शुभमन गिल को काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि श्रेयस अय्यर लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, गौतम गंभीर गिल को सपोर्ट कर रहे हैं और इसी वजह से श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है. मनोज तिवारी ने ये बयान इसलिए दिया है क्योंकि अय्यर को ना तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया में जगह मिली थी और ना ही उनको एशिया कप 2025 के भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.
मनोज तिवारी ने गंभीर को लेकर बोली बड़ी बातएशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जिसमें भी श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. इस टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. मनोज तिवारी यह देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
मनोज तिवारी ने क्रिक्ट्रैकर को बताया, “मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की कप्तानी जरूर करेंगे और वो भी लंबे समय के लिए. लेकिन उसी समय वो गिल के साथ कप्तानी की भी लड़ाई कर रहे होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय के हेड कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को श्रेयस अय्यर से ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए ये लड़ाई जरूर होगी. ये देखना बेहद ही जरूरी होगा कि भविष्य में क्या होता है.”
IPL 2024 और 2025 सीजन में श्रेयस अय्यर ने की थी दमदार कप्तानीइंडियन प्रीमियर लीग 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी. अय्यर ने बल्लेबाजी में 15 मैच में 39 के औसत से 351 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 58 रन नॉटआउट था.
कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताने के बावजूद 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस सीजन में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच में 50.33 के औसत से 604 रन बनाए. उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए और अय्यर का बेस्ट स्कोर 97 रन नॉटआउट था.