कानपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामाजिक संस्था पेथफुल हैंड चलाने वाले विद्याभूषण तिवारी की तहरीर पर करीब पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग डॉग को अधमरा कर उन्हें बोरे में भर रहे थे।
वीडियो जाजमऊ स्थित एमरॉल्ड गुलिस्तां पॉश इलाके की है। इस सोसाइटी में करीब 90 बंगले 300 फ्लैट और करीब दो सौ खाली प्लाट, स्कूल व बाजार भी है। बड़ी संख्या में यहां पर दर्जनों आवारा कुत्ते भी हैं। बीते बुधवार को श्याम नगर इलाके में बीबीए की एक छात्रा पर स्ट्रीट डॉग के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें छात्रा गम्भीर रूप से घायल ही गयी थी। इसी के बाद से जाजमऊ की इस सोसाइटी में आवारा कुत्तों को ठिकाने लगाने का ठेका दिया जा रहा था। सूत्रों की माने तो एक कुत्ते को ठिकाने लगाने के दो से पांच सौ रुपये दिए जा रहे थे।
जिसे लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो से तीन लड़के कुत्तों को अधमरा कर उनके हाथ पांव बांधकर बोरे में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर सामाजिक संस्था चलाने वाले विद्याभूषण तिवारी ने पांच से छह अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सहायक पुलिस आयुक्त छावनी आकांक्षा पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर समाजिक संस्था चलाने वाले विद्याभूषण तिवारी की तहरीर पर पांच से छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप