महाराजा ट्रॉफी T20 2025 के क्वालिफायर-1 में हबली टाइगर्स के कप्तान देवदत्त पडिक्कल ने मंगलौर ड्रैगन्स के खिलाफ एक कप्तानी पारी खेली. खास बात ये रही कि देवदत्त पडिक्कल इस मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे थे और पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे. इस दौरान उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. लेकिन वह शतक से एक रन दूर रह गए. देवदत्त पडिक्कल ने इस पारी के दौरान ऐसा कुछ किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया.
टीम के लिए कर दिया शतक कुर्बानमंगलौर ड्रैगन्स के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पडिक्कल ने नाबाद 99 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए. इस पारी के दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 154.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके पास इस पारी के दौरान शतक पूरा करने का बड़ा मौका था. लेकिन उन्हें टीम के लिए शतक कुर्बान कर दिया. दरअसल, पडिक्कल को शतक पूरा करने के लिए पारी की आखिरी 2 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी. लेकिन उन्हें 1 रन लेकर दूसरे छोर पर जाना सही समझा. जिसके चलते उनके साथी बल्लेबाज मन्वंत कुमार एल ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा और टीम के स्कोर को 210 रन तक पहुंचा दिया.
देवदत्त पडिक्कल इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. वह महाराजा ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, और उनका स्ट्राइक रेट भी 155 के पार रहा है. बता दें, पडिक्कल इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. इस ऑक्शन में वह सबसे ज्यादा डिमांड में रहे थे. इस साल वह आईपीएल में चैंपियन टीम आरसीबी का हिस्सा भी थे.
टीम इंडिया के लिए खेले हैं 4 मैचदेवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 में वह 38 रन बना चुके हैं. हालांकि, उन्होंने टी20 इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच साल 2021 में खेला था. वहीं, उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था.