E Mobility Course For EV: देश में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का फ्यूचर! कैसे बन सकते हैं इसके 'इंजीनियर'? जानें क्या है ई-मोबिलिटी कोर्स
TV9 Bharatvarsh August 27, 2025 08:42 AM

E Mobility Course For EV: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 26 अगस्त को हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में मारुति की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को लाॅन्च किया. इसके साथ ही मारुती की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट की भी शुरुआत हो गई है. वहीं इससे पूर्व महिंंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने ई-व्हीलक लॉंच कर चुका है. तो वहीं दुनिया का प्रमुख ई व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में शो रूम खोल चुकी है. कुल जमा ये समझने के लिए काफी है कि आने वाले समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है. ऐसे में इस इंड्रस्ट्री को इंजीनियरों की भी जरूतर होगी.

आइए जानते हैं कि कैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियर बना जा सकता है? जानते हैं कि क्या ई माेबिलिटी कोर्स, जिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को देखते हुए डिजाइन किया गया है? साथ ही जानेंगे कि इस कोर्स को कहां से किया जा सकता है.

क्या ई मोबिलिटी कोर्स ?

ई मोबिलिटी कोर्स को मुख्य तौर पर विकसित हो रही ई व्हीकल इंडस्ट्री के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. मसलन, ई मोबिलिटी कोर्स इस टेक्नो इंडस्टी का प्रमुख कोर्स है. इस कोर्स में शामिल होने वाले छात्रों को ई-मोबिलिटी के बारे में बताने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी तकनीक, चार्जिंग इंफास्ट्रक्चर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ड्राइव, सेंसर और कम्युनिकेशन और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में बताया जाता है.

आईआईटी बाम्बे करा रहा है ई पीजी डिप्लोमा

देश में ई व्हीकल इंजीनियरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए कई संस्थानाें ने ई मोबिलिटी कोर्स शुरू किए हैं. इसमें आईआईटी बाम्बे का नाम प्रमुखता से आता है. आईआईटी बाॅम्बे ने बीते वर्षों में ई मोबिलिटी में ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल के इंजीनियर ऑनलाइन बना जा सकता है, उसके लिए आईआईटी बॉम्बे जैसा प्रतिष्ठान संस्थान पीजी डिप्लोमा काेर्स करा रहा है. ये डिप्लोमा 18 महीने का है.

दाखिला कौन ले सकता है ? आवेदन कैसे करें

आईआईटी बॉम्बे के ई-मोबिलिटी पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला के लिए निर्धारित पात्रता की करें तो इसमें बीई या बीटेक डिग्री पूरी कर चुके छात्र ही दाखिला ले सकते हैं. हालांकि चार वर्षीय बीएससी/बीएस डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों को भी इसके लिए पात्र माना गया है. इसी तरह एमटेक/एमएससी/एमएस कर चुके छात्र भी दाखिला के लिए पात्र हैं.

दाखिला के लिए इस साल आवेदन संभव नहीं है. क्योंकि इस साल से ही ये कोर्स शुरू हुआ था, ऐसे में मार्च में ही आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं. अब दाखिला के लिए अगले साल जनवरी से मार्च के बीच आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे, पहली बार सामने आया डेटा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.