गौशालाओं में हरा चारा और स्वच्छता सुनिश्चित करें : गो सेवा आयोग अध्यक्ष
Udaipur Kiran Hindi August 27, 2025 03:42 PM

मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने मंगलवार को मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर सख्ती दिखाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक गौशाला में प्रति गोवंश कम से कम पांच किलो हरा चारा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए तथा राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित गोचर भूमि को शत-प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त कराकर चारा उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाए।

बैठक में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीनों जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने नगर पंचायत कछवां व मझवां की गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के भीतर सुधार कर रिपोर्ट फोटो सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

अध्यक्ष ने कहा कि गौशालाओं में स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गो तस्करी रोकने के लिए एडीजी और एएसपी स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की। साथ ही, गौशालाओं को प्राकृतिक खेती, बायोगैस ऊर्जा और पंचगव्य उत्पादन का केंद्र बनाने पर बल दिया।

बैठक में उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने मनरेगा के तहत पक्का कैटल शेड और गोमूत्र टैंक निर्माण कराने का सुझाव दिया, ताकि गोमय व गोमूत्र से प्राकृतिक खेती और पंचगव्य उत्पाद तैयार किए जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही, जिसके तहत किसान को अधिकतम चार गोवंश गोद दिए जा सकते हैं और प्रति गोवंश 50 रुपये प्रतिदिन अनुदान मिलेगा। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की त्वरित चिकित्सा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि आमजन घायल गोवंश की सूचना टोल फ्री नंबर 1962 पर दें।

अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के प्राकृतिक खेती मिशन और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रत्येक कृषक परिवार को कम से कम दो गोवंश रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित कर महिला समूहों व युवाओं को पंचगव्य उत्पादन और प्राकृतिक खेती से जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि निरीक्षण में पाई गई कमियों का 15 दिन के भीतर समाधान कर आख्या प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, एसएसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ विशाल कुमार, विभिन्न जनपदों के अधिकारी और गो सेवा से जुड़े संगठन भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.