पाकिस्तान की टीम एक मजाक है… अफगानिस्तान से हारकर शोएब अख्तर की बात को किया सच
TV9 Bharatvarsh September 03, 2025 01:42 PM

अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तान से अपनी पिछली हार बदला ले लिया. इस सीरीज के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी देश को 18 रनों से हरा दिया. इससे पहले उसने UAE को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान बल्लेबाज टिक नहीं पाए. अफगानिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है.

पाकिस्तान का ऐसे उड़ रहा है मजाक

एशिया कप से पहले UAE ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है. एक फैंस ने लिखा, “शोएब अख्तर की बात तो आपको साफ याद होगी, वो बिल्कुल सही थे. ये शारजाह की पिच थी, लेकिन जब उन्हें दुबई की पिच पर खेलना होगा, तो याद रखना, वो 130 रन भी नहीं बना पाएंगे.

must be clearly remembering what Shoaib Akhtar had said — he was absolutely right. This was the Sharjah pitch, but when they have to play on the Dubai pitch, remember, they wont even be able to score 130. https://t.co/jVGBhtFbbA

— BABAR🐐 (@BABAR9492)

एक और फैंस ने लिखा कि हमारी टीम एक मजाक है. थैक्स मोहसिन नकवी.

Our team is a joke 🤡 thanks Mohsin Naqvi. #PAKvsAFG

— Faisal (@WelcomeNowLeave)

Congratulations Well played Afghanistan @ACBofficials . !! Pakistan Cricket Team Disgusting performance! Total disgraceful ! #PAKvAFG @TheRealPCB

— Muhammad Ali Awan (@ma_awan)

दूसरे क्रिकेट फैंस ने लिखा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दसवें नंबर के बल्लेबाज हारिस रऊफ 212.50 के स्ट्राइक रेट के साथ पाकिस्तान के शीर्ष स्ट्राइकर रहे. बाबर आजम, पाकिस्तान के सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के बावजूद अपने पूरे T20I करियर में कभी भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए.

पाकिस्तान पर बरसे फैंस

इस दौरान एक फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर हमला बोला. उसने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम बार-बार कहते रहे कि इन पिचों पर ये बेकार खिलाड़ी कारगर नहीं होंगे. टीम को बाबर आजम की जरूरत है, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं थी और आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया और साबित कर दिया कि ये सारे खिलाड़ी बेकार हैं.

We kept saying again and again that on these pitches, these waste players wont be effective — the team needs Babar Azam. But they didnt care, and today Afghanistan easily defeated Pakistan and proved that all these players are just waste material. pic.twitter.com/HKZSBz3mGi

— BABAR🐐 (@BABAR9492)

एक और फैंस ने लिखा कि पाकिस्तान ये मैच पूरी तरह से अपनी गलतियों की वजह से हार रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान को पहले गेंदबाजी और फिर रन चेज के दौरान नियमित अंतराल पर वापसी करने का मौका दिया.

Pakistan are losing this game purely because of its own mistakes. They allowed Afghanistan to keep coming back at regular intervals first with the bowl and then during run chase. #PAKvAFG

— 🇵🇰 | Hassan™🏏🎮 (@HassanEmpire007)

क्या रहा मैच का हाल?

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई. इस तरह उसे इस मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.