पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi September 04, 2025 09:42 AM

बाराबंकी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की सर्विलांस और मसाैली थाना की पुलिस ने तीन चाेराें काे गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो बाइक व नकदी एवं चोरी का सामान बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बुधवार काे बताया कि बराैलिया निवासी अमित वर्मा, भरसवा का रहने वाला रामराज, अमेठी निवासी कैलाश को शहावपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण पूर्व में जिला कारागार में निरूद्ध थे। तब अमित की मुलाकात रामराज और मो. अफजल से हुई। इसके बाद ये लाेग वहीं से मिलकर आस-पास के क्षेत्रों में रेकी करके चोरी करने लगे। 09 अगस्त को मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नयागाँव व चौधरीपुरवा स्थित घरों से एक अदद मोबाइल, कुछ जेवरात व कुछ नकदी चोरी किए थे। मोबाइल वांछित अभियुक्त मो. अफजल के पास है। वही, थाना सफदरगंज में 16 अगस्त को धर्मपुर कटरा व जलालपुर स्थित घरों से मोबाइल, जेवरात व नकदी चोरी किए थे। थाना मोहम्मदपुर खाला से उसी दिन पाण्डेयपुर व मोहाटी पुलिया के पास स्थित घरों से जेवरात व नकदी चोरी किया है। इन लाेगाें ने तमाम चाेरी की घटना करने की बात स्वीकारी है। अभियुक्ताें के खिलाफ कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है।———–

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.