भाजपा ओबीसी मोर्चा का घूमंतु जनजातियों का सम्मेलन संपन्न
Udaipur Kiran Hindi September 04, 2025 09:42 AM

हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के उपलक्ष्य में घुमंतू जनजातियों का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने घुमंतू समाज की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

स्थानीय जिला पंचायत परिसर में हुए सम्मेलन में हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जिले के घुमंतू समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि घुमंतू समाज भारत की आत्मा का हिस्सा है। इस समाज ने सदियों से सनातन धर्म की रक्षा करने का कार्य किया है, लेकिन ब्रिटिश काल से घुमंतू समुदाय अपमान का शिकार होता रहा है। आजादी के बाद भी उन्हें मूलभूत अधिकार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस अंतिम छोर पर बैठे समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बावरिया, सासी, भोटिया और बोक्सा आदि घुमंतू समाज के लोगों का सम्मेलन भाजपा ही करवा रही है। आजादी के बाद भी कांग्रेस की सरकारों में यह समाज उपेक्षा का शिकार होता आया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समाज की चिंता कर रहे हैं। इन्हें आज उचित स्थान देने, रहने खाने से लेकर शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस समाज की कभी चिंता नहीं की, लेकिन आज भाजपा सरकार इन्हें मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है। इस अवसर पर भरत लाल, महेंद्र धीमान, लोकेश पाल, अनुज सैनी, चंद्रभान पाल, मुनीश पाल, मनोज नायक, राजपाल, नेत्रपाल, राजेश नौटियाल और राजवीर कश्यप आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.