Aaj ka Rashifal 6 September 2025: अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की कृपा से इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, बप्पा देंगे खुशियों का आशीर्वाद
TV9 Bharatvarsh September 07, 2025 09:42 AM

6 September ka Rashifal 2025: सिंह राशि वाले चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.राजनीति में विरोधियों को पछाड़कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त होगा.व्यापार में विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. मकर राशि वालों को किसी प्रियजन की दूर देश से घर आगमन होगा.राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने अधीनस्थ से कोई बड़ा सहयोग प्राप्त होगा. मिथुन राशि वाले कंपनी में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. लोगों को सफलता मिलेगी.नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे.सरकार में बैठे लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी.

मेष (Aries)

आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है.नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी कार्य क्षेत्र के संबंध में नवीन योजना कार्य योजना आदि बनेगी.तथा भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग है.आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने एवं व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें.अनावश्यक वाद विवाद में पूर्व से रुकी हुई कोई कार्य योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी.कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी.

उपाय :- आज एक त्रिमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें.

वृषभ (Taurus)

आज कार्यक्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है.जिसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.किसी के बहकावे में न आए.बुद्धि विवेक से सोच समझकर कार्य करें.अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें.अपने महत्वपूर्ण कार्य को स्वयं करने का प्रयत्न करें.दूसरों पर अधिक आश्रित न रहे.लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे.ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा पर किसी तरह की कोई आंच न आए.विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ रहेगा.आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.

उपाय :- गाय को खीर खिलाया और धर्म स्थल पर बासमती चावल और मिश्री का दान करें.

मिथुन (Gemini)

आज रोजगार की तलाश पूरी होगी.उद्योग धंधा शुरू कर सकते हैं.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व मिलेगा.कंपनी में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. लोगों को सफलता मिलेगी.नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे.सरकार में बैठे लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु दूर देश अथवा विदेश जाने का प्रयास प्राप्त होगा.सुरक्षा के क्षेत्र में शोधार्थियों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.शासन सत्ता का लाभ मिलेगा.कार्यक्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा .

उपाय :- समुद्र में तांबे का पैसा डालें.शिव जी को आ के फूल चढ़ाएं.

कर्क (Cancer)

आज का दिन अधिक सुख एवं उन्नति दायक रहेगा.विरोधी पक्ष की पराजय होगी.जिससे फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्यों के सिद्ध होने की संभावना है.अपने विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें.परंतु किसी पर जबरदस्ती ना थोपें.कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर लाभ भी अधिक होगा.इष्टमित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर विचार विमर्श होगा.भूमि भवन वाहन आदि के क्रय विक्रय के लिए स्थिति अनुकूल है.आप कोई नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं.व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं.

उपाय :- आज किसी को धोखा न दे.कड़वे तेल का चौमुखा दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाएं.

सिंह (Leo)

आज नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों के बॉस से संबंध मधुर होंगे.चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.राजनीति में विरोधियों को पछाड़कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त होगा.व्यापार में विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा.पारिवारिक सदस्य कार्य क्षेत्र में सहयोगी सिद्ध होगा.कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा.खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं समान मिलेगा.शेयर ,लॉटरी आदि के कार्य में सफलता मिलेगी.

उपाय :- वीरान अथवा सुनसान जगह पर भूमि के नीचे सुरमा दबाएं.

कन्या (Virgo)

अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग है.किसी विशिष्ट व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ सकती है.रोजी रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ेगा.राजनीति में पद से हटाया जा सकता है.व्यापार में विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने देश को छोड़कर दूर देश जाना पड़ सकता है.नौकरी में अधीनस्थ आपको षड्यंत्र में फंसा सकता है. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.

उपाय :- काली या या दो रंगी भैंस अथवा कुत्ता या अन्य कोई जानवर न पालें.

तुला (Libra)

आज कार्य क्षेत्र में अकारण अपमान अथवा मानहानि हो सकती है.व्यापार में परिश्रम के अनुपात में आमदनी कम होगी.महत्वपूर्ण कार्य में विभिन्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.मित्रों से भेंट होगी.बौद्धिक कार्यों में सलंग्न लोगों को धन लाभ होगा.राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी.बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्य लोगों को उनकी मधुर वाणी एवं सरल व्यवहार के लिए सभी सहयोगियों से सराहना एवं सम्मान मिलेगा.उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी.सुखद यात्रा के योग बनेंगे.

उपाय :- चांदी गले में पहने.

वृश्चिक (Scorpio)

आज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.नाना पक्ष से मनोवांछित उपहार प्राप्त होगा.नौकरी में पदोन्नति होने की योग बनेंगे.वाहन के क्रय विक्रय में कार्यरत लोगों को बॉस का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा.व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा.उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों साथ संपर्क स्थापित होंगे.साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी.सकारात्मक सोच को बनाए रखें.अपने मन को इधर-उधर न भड़कने दें.जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें.अचानक कोई बड़ा दायित्व लेना पड़ सकता है.आपके व्यवहार में भी परिवर्तन होगा.जिससे आप पहले से अधिक अनुशासित दिखाई देंगे.

उपाय:- आज मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर वीराने में दबाएं.

धनु (Sagittarius)

आज घर मकान को लेकर कुछ समस्या आ सकती है.यदि आप किराए के मकान में रहते हो तो मकान मालिक मकान खाली करने को कह सकता है.यदि आप अपने मकान में हैं तो पुराना मकान खाली कर नए मकान में जा सकते हैं.कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा.व्यापार में है प्रयोग करने का जोखिम उठाना लाभकारी सिद्ध होगा.नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है.परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को घर से दूर जाना पड़ेगा.नौकरी में अच्छा अधिकारी का मार्गदर्शन और सानिध्य मिलेगा.

उपाय :- आज ब्रह्मचर्य का पालन करें.एक समय नमक न खाएं.

मकर (Capricorn)

आज आपका मन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा.किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.किराना व्यापार से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.किसी प्रियजन की दूर देश से घर आगमन होगा.राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने अधीनस्थ से कोई बड़ा सहयोग प्राप्त होगा.नौकरी के साथ महत्वपूर्ण पद प्राप्त होगा.राजकीय सम्मान मिलने के योग हैं.जिससे समाज में आपका परिचय से स्थापित होगा.वकालत से जुड़े लोगों को आज किसी महत्वपूर्ण मुकदमे में विजय प्राप्त होगी.

उपाय:- आज ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का तुलसी की माला पर 108 बार जाप करें.

कुंभ (Aquarius)

आज आपका भाग्य साथ देगा.किसी महत्वपूर्ण कार्य की बड़ा शासन सत्ता की सही से दूर होगी.व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है.जिससे समाज में आपकी मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.नौकरी में पदोन्नति की योग बनेंगे.नौकर जाकर बहन आदि का सुख बढ़ेगा.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा. बेरोजगार को रोजगार मिलेगा. राजनीति में मिलने की संभावना है.कार्यक्षेत्र में आपकी एक कुशल प्रबंधन और निर्णय की चारों तरफ सराहना होगी.शासन सत्ता में बैठे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उपाय :- आज ॐ पीं पीतांबराय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.

मीन (Pisces)

आज रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने अधीनस्थित से शुभ समाचार मिलेगा.कला व अभिनय की दुनिया में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी.बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने बॉस से सराहना और प्रोत्साहन मिलेगा.खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता सामान मिलेगा.राजनीति में अपने सहयोगियों से समर्थन मिलेगा.कोई राज्य स्तरीय पदार्थ जिम्मेदारी मिल सकती है.किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा.कार्य क्षेत्र में व्यर्थवाद विवाद से बचें.अन्यथा झगड़ा हो सकता है .

उपाय:- आज आप भीगी मूंग का दान करें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.