जबलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के कार्मिकों के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब उन्हें कॉर्पोरेट बैंकिग सेवाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए विगत दिवस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।.यह समझौता कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है और एमपी ट्रांसको तथा एसबीआई के बीच एकसंवेदनशील एवं रचनात्मक साझेदारी को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एम.पी. ट्रांसको के बीच एम.ओ.यू. साइन किया गया, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सैलरी खाता स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की गई है।
एम पी ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल महरोत्रा और स्टेट बैंक आफ इंडिया के डी जी एम हरे राम सिंह के विशेष प्रयास से हुए इस समझोते के एम यू साइन होते समय एम पी ट्रांसको के राजेश भायरे सहित स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर अर्जुन सिंह बिस्ट, ए जी एम शैलेन्द्र चतुर्वेदी एवं नयागांव शाखा के चीफ मैनेजर चेतन शर्मा उपस्थित थे।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि इस समझोते के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एम.पी. ट्रांसको के खाता धारक कार्मिकों को अत्याधिक नई विशेष हितकारी सुविधाएं, जिनमें सामान्य मृत्यु बीमा 10 लाख, हवाई दुर्घटना बीमा कवर, दुर्घटना (मृत्यु) बीमा कवर, विकलांगता बीमा कवर, ऑटो स्विप सुविधा, आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी. शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, डिमांड ड्राफ्ट/पे आर्डर शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, चिकित्सा बीमा इत्यादि का लाभ प्रदान करेगा।
बीमा सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा बिना शुल्क, डिजिटल उत्पादों से लैस कॉर्पोरेट सैलरी खाता की सुविधा प्रदान करेगा, इसके अतिरिक्त ऋण खातों में ब्याज में छूट, लॉकर किराए में छूट, एस.बी.आई. रू-पे कार्ड की विभिन्न सुविधाएं डेबिट कार्ड (टॉप वेरियंट), सुपर टॉपअप हेल्थ बीमा, लाइफ बीमा एवं ओव्हरड्राल की सुविधाएं भी शामिल हैं। यह सुविधायें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एम.पी. ट्रांसको के वेतन खाता धारक कार्मिकों के लिये उपलब्ध रहेगी।
जीवन शैली के लिए भी मिलेगी कुछ निशुल्क सुविधाएं
बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं में 75 हजार से कम वेतन पाने वाले के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुपर सैलरी एकाउंट एक्जीक्यूटीव एवं 75 से अधिक वेतन पाने वाले को लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुपर सैलरी एकाउंट प्रीमियर श्रेणी में सुविधाएं दी जायेंगी। इसके अलावा परिवार के लिये हर तिमाही में 01 मुफ्त हेल्थ चेकअप, मुफ्त जिम सदस्यता, घरेलू हवाई अड्डों के लिये साल में 12 बार लाउंज एक्सेस की व्यवस्था शामिल है, सभी वेतन खाते के लिये ऋण सुविधाओं में भी छूट दी जायेगी। अन्य सुविधाओं में 25 लाख रूपये से अधिक के होम लोन के लिये प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट एवं होम एवं व्हीकल लोन के ब्याज दर पर 0.10 प्रतिशत की छूट रहेगी। साथ ही परिवार के लिये रियायती स्वास्थ्य बीमा, वर्ष में 01 बार ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे निःशुल्क जीवन शैली जैसे लाभ दिये जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक