संबित पात्रा का आरोप, कहा- 'घुसपैठिया बचाओ आंदोलन' चला रहा है विपक्ष
Udaipur Kiran Hindi September 08, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को विपक्ष पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं, जो लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में आरंभ किए गए मतदाता सूची को अपडेट करने के विशेष अभियान को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार सहित पूरा विपक्ष हताशा और निराशा में है। इसी कारण विपक्ष ‘घुसपैठिया बचाओ आंदोलन’ चला रहा है और राहुल गांधी की यात्रा ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ में बदल गई है।

पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्पष्ट कहा था कि देश को हर कीमत पर घुसपैठियों से बचाना होगा। इसके बावजूद विपक्षी दल इसके विरुद्ध बयान दे रहे हैं। उन्होंने झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के बयान का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि जो घुसपैठियों का मुद्दा उठाएगा, उसकी भाजपा की कब्र झारखंड में खोद दी जाएगी। पात्रा ने इसे बेहद अस्वीकार्य बताया।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहीम बख्शी की धमकी पर भी चिंता जताई। बख्शी ने कथित रूप से कहा था कि यदि भाजपा विधायक घुसपैठियों के खिलाफ बोलेंगे तो उन पर तेजाब फेंका जाएगा। पात्रा ने कहा कि तेजाब फेंकने की धमकी गंभीर अपराध है और इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अपील की कि कोलकाता हाई कोर्ट इस मामले का स्वतः संज्ञान ले और ऐसे व्यक्ति को जेल भेजा जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.