संयुक्त अरब अमीरात में 9 से 28 सितंबर तक एशिया कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. इसे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से बेहद अहम टूर्नामेंट माना जा रहा है, जिससे भारत समेत हर टीम को टूर्नामेंट के लिए तैयारी का मौका मिलेगा. मगर इस एशिया कप के बाद एक खास सीरीज होने वाली है, जो किसी छोटे एशिया कप से कम नहीं होगी. इस सीरीज का आयोजन होगा पाकिस्तान में, जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका भी हिस्सा लेंगे. ये पहला मौका होगा जब पाकिस्तान में 3 देशों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
17 से 29 नवंबर तक सीरीजएशिया कप 2025 शुरू होने से 2 दिन पहले रविवार 7 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज का ऐलान किया. ये सीरीज 13 दिन तक चलेगी, जिसमें एशिया कप में हिस्सा ले रही ये तीनों टीम आपस में टकराएंगी. ये तीनों ही टीम अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी हैं. इस सीरीज का आयोजन नवंबर में होगा और शुरुआत 17 नवंबर को होगी, जबकि फाइनल मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तानी बोर्ड के मुताबिक, इस सीरीज में तीनों टीम एक-दूसरे से 2-2 बार टकराएंगी और फिर 2 टीम फाइनल में पहुंचेंगी.
PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद ने इस सीरीज का ऐलान करते हुए कहा कि पाकिस्तान में पहली बार इस तरह की टी20 सीरीज आयोजित होगी, जो न सिर्फ वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम होगी बल्कि फैंस के लिए भी एंटरटेनमेंट के लिहाज से अलग तरह का अनुभव होगा. सीरीज के फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले सिर्फ दो वेन्यू, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. सीरीज की शुरुआत रावलपिंडी में होगी और अंत लाहौर में होगा.
पहली बार खेलेगी अफगानिस्तानपहला मैच 17 नवंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके साथ ही अफगान टीम पहली बार पाकिस्तानी जमीन पर कोई टी20 मैच खेलेगी. अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान में सिर्फ 5 वनडे मैच ही खेले थे. इस तरह ये उसका पहला ही अनुभव होगा. श्रीलंकाई टीम हालांकि पहले भी पाकिस्तान में टी20 मैच खेल चुकी है, इसलिए उसके लिए ये कोई नया अनुभव नहीं होने जा रहा.