एशिया कप तो 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. लेकिन, उससे पहले हार्दिक पंड्या की घड़ी चर्चा का विषय बन गई है. पंड्या की घड़ी के चर्चा में आने की सबसे बड़ी वजह है उसकी कीमत, जो कि इतनी है कि एशिया कप के लिए चुने पाकिस्तान के 17 खिलाड़ियों की साल भर की सैलरी मिला भी दें तो भी कम पड़ जाएंगे. हार्दिक पंड्या की उस महंगी घड़ी पर सबका ध्यान पहली बार तब गया, जब वो उसे पहनकर दुबई में प्रैक्टिस करने उतरे.
पाक खिलाड़ियों की सैलरी से ज्यादा महंगी हार्दिक की घड़ीअब सवाल है कि हार्दिक पंड्या की घड़ी का दाम कितना है? और उससे भी रोचक ये कि एशिया कप खेलने के लिए चुने गए पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सालाना सैलरी आखिरी कितनी है कि वो मिलकर भी वो घड़ी नहीं खरीद सकते? सबसे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी पर ही गौर करते हैं.
7 पाक खिलाड़ियों की सालाना सैलरी- 11.83 करोड़पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए जो 17 खिलाड़ी चुने हैं, उसमें से 7 ऐसे हैं, जो ग्रेड बी में आते हैं. इस लिस्ट में अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, सैम अयूब, सलमान आगा और शाहीन अफरीदी के नाम है. इनमें से हरेक की सालाना सैलरी भारतीय करेंसी में 1 करोड़, 69 लाख, 2 हजार 540 रुपये है. अब इस लिहाज से सातों खिलाड़ियों की साल भर की सैलरी कुल मिलाकर 11 करोड़, 83 लाख , 17 हजार, सात सौ अस्सी रुपये होती हैं.
इन 5 पाक खिलाड़ियों की सालाना सैलरी का योग- 4.69 करोड़पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी ग्रेड सी में आते हैं, जिनमें फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज और शाहिबजादा फरहान हैं. इनमें से हरेक की साल भर की सैलरी भारतीय करेंसी में 93 लाख, 90 हजार, 300 रुपये हुए. मतलब कुल रकम इन पांचों खिलाड़ियों की मिलाकर 4 करोड़, 69 लाख, 51 हजार, 500 रुपये होती है.
ये 5 पाक खिलाड़ी साल भर में मिलकर उठाते हैं 2.81 करोड़इसी तरह बाकी के 5 खिलाड़ी ग्रेड डी में आते हैं, जिन्हें सालाना 56 लाख, 34 हजार 180 रुपये भारतीय करेंसी में मिलते हैं. इन पांचों खिलाड़ियों की सालाना सैलरी का योग 2 करोड़, 81 लाख, 70 हजार, 900 रुपये होता है.
17 पाक खिलाड़ियों की सालाना सैलरी जोड़ भी दें, तो भी हार्दिक की घड़ी महंगीअब अगर एशिया कप के लिए चुने पाकिस्तान के सभी 17 खिलाड़ियों के साल भर की सैलरी को जोड़ दें तो वो रकम भारतीय करेंसी में 19.34 करोड़ रुपये होती है. ये रकम हार्दिक पंड्या की उस घड़ी की कीमत से कम है, रिपोर्ट के मुताबिक जिसकी मार्केट प्राइस 20 करोड़ रुपये है. दुबई में प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पंड्या Richard Mille RM 27-04 घड़ी पहने दिखे थे.