West Zone Badminton Championships 2025: गुजरात के अधीप गुप्ता ने जीता मेंस सिंगल्स का खिताब, ऐशानी तिवारी और देव कुमावत ने भी मारी बाजी
TV9 Bharatvarsh September 08, 2025 01:42 AM

गोवा के पणजी में खेली गई योनेक्स सनराइज वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन व्यक्तिगत चैंपियनशिप 2025 में गुजरात के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरुष और महिला सिंगल्स में गुजरात के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पुरुष डबल्स मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए खिताब पर कब्जा किया, जबकि महिला डबल्स मुकाबले में मध्य प्रदेश ने शानदार जीत दर्ज की. जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश के देव कुमावत ने बाजी मारी. ये सभी मुकाबले पणजी के कैम्पल के इंडोर स्टेडियम में खेले गए.

अधीप और ऐशानी ने मारी बाजी

इस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में गुजरात के अधीप गुप्ता ने गोवा के अर्जुन रेहानी को 21-18, 21-18 से हराकर खिताब जीत लिया. महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में गुजरात की ऐशानी तिवारी ने अपने ही स्टेट की काव्या मारवानिया को पहले गेम 21-19 से हराया. इसके बाद काव्या मुकाबले से हट गईं, जिससे ऐशानी ने गोल्ड मेडल जीत लिया.

मेंस डबल्स के फाइनल में छत्तीसगढ़ के एमवी अभिषेक और सुजय तंबोली की जोड़ी ने खराब शुरुआत से वापसी करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त आर्य ठाकोर और ध्रुव ठाकोर की जोड़ी को 8-21, 21-12, 21-17 से हरा दिया.

मध्य प्रदेश ने जीता खिताब

महिला डबल्स का फाइनल काफी लंबा चला. इसमें मध्य प्रदेश की ऐश्वर्या मेहता और प्रियंका पंत की जोड़ी ने महाराष्ट्र की दूसरी वरीयता प्राप्त अनघा करंदीकर और सिया सिंह की जोड़ी को 21-16, 7-21, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

मिक्स डबल्स का खिताब छत्तीसगढ़ के दूसरे वरीयता प्राप्त आयुष मखीजा और रेणुश्री यवर्णा की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने महाराष्ट्र के अजिंक्य पाथरकर और निक्किता जोसेफ की जोड़ी 21-15, 15-21, 21-17 से हराया.

काव्या ने जीता गोल्ड मेडल

जूनियर वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त मध्य प्रदेश के देव कुमावत ने पहले गेम में पिछड़ने के वापसी करते हुए अंडर-19 बॉयज सिंगल्स के फाइनल में छत्तीसगढ़ के वैभव सिंह को 16-21, 21-16, 21-14 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया.

गुजरात की काव्या मारवानिया ने गर्ल्स अंडर-19 वर्ग का खिताब मध्य प्रदेश की अनुष्का शापुरकर को 21-14, 21-13 से हराकर हासिल किया. बॉयज अंडर-19 डबल्स वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ के दिव्यांश अग्रवाल और सौरव साहू की जोड़ी ने महाराष्ट्र के अर्जुन और आर्यन बिराजदार की जोड़ी को 21-13, 16-21, 21-19 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया.

श्रावणी वालेकर और तारिणी सूरी जोड़ी जीती

इस बैडमिंटन चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की दूसरी वरीय श्रावणी वालेकर और तारिणी सूरी जोड़ी ने गर्ल्स अंडर-19 डबल्स वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ की राशि मल्ल और श्वेता परदेशी की जोड़ी को 21-10, 21-13 से हराकर खिताब जीत लिया. महाराष्ट्र ने अंडर-19 मिक्स डबल्स वर्ग का खिताब भी जीता, जिसमें दूसरे वरीय सानिध्य एकाडे और अदिति गावड़े की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ के दिव्यांश अग्रवाल और इशिका पोद्दार को 21-16, 21-8 से मात दी.

अर्जुन भगत को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

इससे पहले, जूनियर बॉयज सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए गोवा के अर्जुन भगत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. सिंगल्स वर्ग में शीर्ष चार और डबल्स वर्ग में शीर्ष दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालिफाई किया.

रेहानी और भगत दोनों ने अपनी जगह पक्की कर ली, जिससे अगले चरण में गोवा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो गया. ये चैंपियनशिप भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में और गोवा खेल प्राधिकरण के सहयोग से गोवा बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें पांच राज्यों गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.