हरिद्वार। परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकले छह साल के बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर ढूंढ निकाला। बालक को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने परिजनों का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला पुलिस को ग्राम शहीदवालाग्रन्ट निवासी एक 06 वर्षीय बालक के पिता की डांटे जाने से नाराज होकर घर से कहीं चले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल बच्चे की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक तलाश करने के बाद बालक देर रात गांव के ही एक मकान की छत पर लकडि़यों के नीचे छिपा मिला। काउंसिलिंग करने के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बालक की सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार जताया।