पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-डोमिनगढ़ स्टेशन की तीसरी लाइन के निर्माण कार्य और गोरखपुर-नकहा जंगल रेल दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा नॉन-इंटरलॉक कार्य के बाद किया जाएगा। इसी के चलते 22 से 26 सितंबर तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी। इस कार्य के पूरा होने के बाद, दिवाली और छठ पूजा से पहले, आने वाले त्योहारों में और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
रद्द ट्रेनेंट्रेन संख्या- 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस - 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 12538 प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस - 23 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस - 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस - 25 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस - 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस - 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस - 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस - 22 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस - 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस - 23 से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस - 23 से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस - 22 से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या- 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस - 23 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या-15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस- 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या- 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस- 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
24 सितम्बर को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ (उत्तरी रेलवे)-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर लखनऊ (उत्तरी रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते संचालित की जायेगी।
26 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
21 सितम्बर को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनल-राधिकापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जंक्शन-छपरा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जायेगी।
22 से 26 सितंबर तक अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तरी रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर रोजा-सीतापुर-बुद्धल-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जायेगी.
22 सितम्बर को अमृतसर से चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तरी रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर रोजा-सीतापुर-बुद्धल-गोण्डा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते संचालित की जायेगी।
24 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते संचालित की जायेगी.
21 से 25 सितम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर मानक नगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते संचालित की जायेगी।
23 से 26 सितंबर तक बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानक नगर के रास्ते चलेगी.
25 सितम्बर को पोरबंदर से चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।