फेस्टिव सीजन के आने के बाद से सभी ई-कॉमर्स बेवसाइट्स को यूज करने वाले लोग सेल का इंतजार करने लगते हैं. इन दिनों कंपनियां छूट भी दे रही हैं. जिस तरीके से आम ग्राहकों को सेल का इंतजार होता है. उसी तरह ठीक दिवाली का आना निवेशक के लिए बढ़िया होता है. क्योंकि दिवाली पर बीएसई की ओर आयोजित किए जाने वाले ट्रेडिंग सेशन में उनको कमाई करने का एक मौका मिल जाता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि डेटा बताता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी में बीते 10 सालों में तेजी देखी गई है. निफ्टी मुहूर्त ट्रेडिंग पर कमाई कराता है.
इस बार बीएसई ने मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 21 अक्टूबर की तारीख तय की है. इसी दिन NSE और BSE पर दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानी कि एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा. बीते 10 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी ने 10 ट्रेडिंग सेशन में 0.4 फीसदी की तेजी देखी गई. निफ्टी ने 10 सेशन में 8 में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि 2 में ही निगेटिव रिटर्न दिया है.
ये रहा 10 सालों का हालबीते 10 मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों को निफ्टी ने मुनाफा ही कमवाया है. 2015 से लेकर 2024 के बीच में हुए 10 सेशन में से 8 में निफ्टी में तेजी देखी गई है. साल 2015 में मुहूर्त ट्रेडिंग 11 नवंबर को हुई थी. इस दिन निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी का साथ बंद हुआ था. वहीं, 2016 और 2017 में ही इसमें गिरावट देखी गई. उसके बाद से यानी 2018 से लेकर 2024 तक निफ्टी पॉजिटिव में ही बंद हुआ है. साल 2018 में 0.7 फीसदी की तेजी, 2019 में 0.4 फीसदी की तेजी, 2020 में 0.5 फीसदी की तेजी, 2021 में 0.5 फीसदी की तेजी आई थी.
साथ ही 2022 में सबसे ज्यादा 0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा अगर बीते दो ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो 2023 में मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को हुई थी. इस दिन निफ्टी 50, 0.5% की तेजी के साथ बंद हुआ. साल 2024 में 1 नवंबर को हुई ट्रेडिंग में निफ्टी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.