भारत महान देश… शहबाज शरीफ के सामने बोले ट्रंप, PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 02:42 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत महान देश है, जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे मित्र कर रहे हैं. ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए युद्धविराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे.

बता दें कि इस दौरान खास बात यह रही कि जब राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनके पीछे ही खड़े थे. पीएम मोदी की तारीफ करते समय ट्रंप ने शहबाज की ओर भी पलटकर देखा. इस पर शहबाज शरीफ ने मुस्कुराते हुए ट्रंप की बात का स्वागत किया.

‘पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर अच्छे से रहेंगे’

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया है. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप के अथक प्रयासों से पश्चिम एशिया में शांति

शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हुई है. ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने इजराइल-गाजा विवाद को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का समाधान

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दर्जनों बार अपना यह दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का समाधान करने में मदद की है. वहीं भारत ने लगातार यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.