UGC NET December 2025 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), और PhD कोर्स में दाखिले के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 7 नवंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है. वहीं रजिस्टर्ड कैंडिडेट 10 से 12 नंवबर तक अपने फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.
UGC NET December 2025 Admit Card: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब होगा जारी?एनटीए की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से करीब 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. वहीं एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तारीख से 7 से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
UGC NET December 2025 Exam: कितने विषयों के लिए होगी परीक्षा?परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच कई पालियों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम कुल 85 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. हर सब्जेक्ट की परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर I जनरल टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा और पेपर II अभ्यर्थी की ओर से चुने गए विषय का होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
NTA ने पहले कैंडिडेट्स से कहा था कि वे UGC NET 2025 दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय यह पक्का कर लें कि उनका आधार कार्ड, UDID कार्ड (विकलांग लोगों के लिए), और कैटेगरी सर्टिफिकेट (EWS/ SC/ ST/ OBC-NCL) अपडेटेड और वैलिड हैं। यह कदम एडमिशन प्रोसेस के बाद के स्टेज में किसी भी तरह की गड़बड़ी या रिजेक्शन से बचने के लिए है.
एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि आधार कार्ड में कैंडिडेट का नाम, जन्म की तारीख (क्लास 10 के सर्टिफिकेट के अनुसार), फोटो, पता और पिता का नाम जैसी सही जानकारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें – IIM लखनऊ प्लेसमेंट में छात्रों को मिला 3.95 लाख रुपए का स्टाइपेंड