IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिला दोहरा जख्म, 20 सितंबर को भी मिला था ऐसा ही दर्द
admin October 15, 2025 06:23 PM

India Women vs Australia Women: भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है. अब इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को न केवल हार मिली, जबकि उसको एक और बड़ा जख्म भी मिला है. कुछ इसी तरह का दर्द भारतीय टीम को 20 सितंबर को भी इसी टीम के खिलाफ मिला था.

भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

महिला वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ-साथ टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए भारत पर मैच फीस का 5% जुर्माना आईसीसी ने लगाया है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पिछले महीने खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के लिए आईसीसी ने जुर्माना लगाया था. उस मैच में भी टीम इंडिया को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी थी. अब वर्ल्ड कप में फिर वहीं कहानी दोहराई गई है.

क्या रहा मैच का हाल?

वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 330 रन बनाकर आउट हो गई थी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 66 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की तेज पारी खेली थी. प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का की मदद से 75 रन बनाए, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की मेहनत पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने पानी फेर दिया और शानदार शतक ठोकते हुए टीम को जीत दिला दी.

हीली ने 107 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 142 रनों की पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से होना है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.