दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस का पर्व धन-समृद्धि देने वाला माना गया है. इस दिन भगवान धन्वंतरि का भी पूजन होता है, क्योंकि पौराणिक कथाएं कहती हैं कि इस ति वह अमृत कलश लेकर समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे. धनतेरस पर खरीदारी भी करना अच्छा माना जाता है, इसलिए इस दिन बाजार बिल्कुल फुल दिखाई देते हैं. स्ट्रीट स्टॉल्स से लेकर मॉल और शोरूम में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. कोई आभूषण लेते है तो कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान या व्हीकल. इसके अलावा बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की जाती है. माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीज स्थाई रहती है. धनतेरस पर खरीदारी करनी है तो जान लें कि किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है ताकि आपके त्योहार का मजा किरकिरा न हो.
धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस दिन पूजन करने के साथ ही खूब खरीदारी भी की जाती है, लेकिन एक्साइटमेंट में आपके त्योहार की खुशियां फीकी न पड़ें, इसलिए खरीदारी के दौरान मार्केट में कुछ छोटी-छोटी सावधानियां बरतना जरूरी होता है. चलिए जान लेते हैं.
पहले से ही बना लें बजटधनतेरस पर खरीदारी करने जा रहे हैं तो पहले से ही अपना बजट जरूर बना लें. कितना और क्या खरीदना है इस चीज की भी लिस्ट बना लें, क्योंकि कई बार हम मार्केट में जाते हैं और एक्साइटमेंट में जिन चीजों की जरूरत नहीं होती है वो भी खरीद लेते हैं. बहुत ज्यादा खर्च से आपका बजट गड़बड़ा सकता है और फेस्टिवल पर स्ट्रेस हो सकता है.
बिल और गारंटी कार्ड न भूलेंअगर आप कोई ऐसी चीज खरीद रहे हैं, कंपनी जिसकी वारंटी या गारंटी देती है तो उसका कार्ड लेना गलती से भी न भूलें. खासतौर पर कीमती चीजें जैसे गहने खरीद रहे हैं तो पक्का बिल ही लें. वहीं इलेक्ट्रॉनिक चीजों का भी गारंटी/वारंटी कार्ड लेने के अलावा पक्का बिल जरूर लें. कई बार त्योहारी सीजन में हम भीड़ की वजह से जल्दी-जल्दी खरीदारी करते हैं, और चीजें खराब निकल जाती हैं. ऐसे में कार्ड न होने पर काफी दिक्कत होती है.
pexels
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सावधानीधनतेरस पर बाजारों में इतनी भीड़ होती है, कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. ऐसे में मौका देखकर जेबकतरे, स्नैचर भी बाजारों में घुस जाते हैं. इस वजह से चोरी की घटनाएं भी काफी होती हैं, इसलिए धनतेरस पर खरीदारी करने जा रहे हैं तो अपने पर्स, जेब, फोन जैसी चीजों का खास ख्याल रखें. मार्केट में सोने, चांदी की चीजें पहनकर न जाएं.
नकली सामान से सावधान रहेंत्योहारी सीजन में बाजार में कई ठग लोग भी होते हैं, ऐसे में थोड़ी सी सस्ती चीज के चक्कर में खराब क्वालिटी या फिर नकली चीजें कोई आपको न बेच दे. इस बात को लेकर खास सावधानी बरतें. गहने खरीद रहे हैं तो अपनी विश्वसनीय दुकान पर ही जाएं और वहां पर भी हॉलमार्क देखकर ही ज्वेलरी खरीदें.
सामान के प्राइज का रखें ध्यानत्योहार के टाइम लोग कई बार आपको कम पैसों का सामान भी ज्यादा में बेंच देते हैं, इसलिए प्राइज को आप जरूर चेक कर लें. ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपेरिजन कर सकते हैं. आप जो चीज खरीद रहे हैं उसे किसी करीबी ने खरीदा हो तो उससे पता कर सकते हैं साथ ही बाजार में मोल-भाव का खास ध्यान दें. अलग-अलग जगहों के प्राइज पता करके एक सही दुकान से सामान खरीदें.