Happy Dhanteras 2025 Wishes in Hindi: मां लक्ष्मी का साथ हो, कुबेर जी का वास हो….धनतेरस पर इन कोट्स से दें शुभकामनाएं
TV9 Bharatvarsh October 18, 2025 04:42 PM

Happy Dhanteras Wishes in Hindi: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक धनतेरस दिवाली फेस्टिवल की शुरुआत का दिन होता है. इस दिन से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं. माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए ये दिन अच्छे स्वास्थ और आरोग्य प्रदान करता है. इसके अलावा धनतेरस को धनत्रयोदशी करते हैं. दरअसल कुबेर जी धन के देवता हैं और उन्हें स्थाई संपन्नता प्रदान करने वाला माना गया है, इसलिए उनकी पूजा धन-समृद्धि देने वाली मानी जाती है. इसके अलावा लोग खरीदारी करते हैं साथ ही एक-दूसरे को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. फेस्टिवल की शुभकामनाओं को अगर भक्ति और प्रार्थनाओं भरे कोट्स के साथ दिया जाए तो ये और भी अच्छा लगता है तो चलिए देख लेते हैं धनतेरस के शुभकामना संदेश.

धनतेरस को लेकर माना जाता है कि इस दिन पूजन के साथ ही अगर खरीदारी भी की जाए तो पूरे साल सुख-समृद्धि का वास होता है. इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली पर्सन को यहां दिए गए 30 में किसी कोट के जरिए आप विश कर सकते हैं.

  • धनतेरस पर भगवान कुबेर की कृपा से आपक घर हो पैसों की बरसात, मां लक्ष्मी के आगमन से सुख-समृद्धि का हो वास. धनतेरस की शुभकामनाएं.
  • मां लक्ष्मी का साथ हो, कुबेर जी का घर में वास हो, भगवान धनवंतरि की कृपा से अच्छी सेहत प्राप्त हो…धनतेरस की शुभकामनाएं.
  • धनतेरस का ये पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख-समृद्धि बरसाए, कुबेर जी की कृपा से तरक्की बढ़े…स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे, शुभ धनतेरस!
  • संकटों का नाश हो, मां लक्ष्मी के साथ कुबेर जी का वास हो, धनतेरस की तरह आपका हर दिन खास हो. शुभ धनतेरस!
  • धनतेरस के दीप जलें, घर आपका रोशन हो, जिंदगी में भी हर दिन धनतेरस हो. हैप्पी धनतेरस!
  • इस धनतेरस कुबेर जी से है प्रार्थना आपके घर में धन, वैभव और खुशियों बरसती रहें, धनवंतरि जी की कृपा से आप हष्ट-पुष्ट रहें. धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • दीपों की रौशनी से जिंदगी प्रकाश से भर जाए, सुख-समृद्धि आपके द्वार आए,पूरे परिवार में प्रेम भर जाए, यही है धनतेरस की शुभकामना!
  • धनतेरस के पावन अवसर पर आप और आपके परिवार पर कुबेर जी भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. शुभ धनतेरस!
  • धनतेरस का दिन जीवन में लेकर आए शुभता, धन, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ, दीपों से हो रौशन हर दिन, मिले दुनिया का सारा सुख. धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहे, हर दिन सुख-समृद्धि बढ़ती रहे. धनवंतरि भगवान की कृपा से आपका पूरा परिवार सेहतमंद रहे धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • भगवान धनवंतरि देते हैं सेहत, मां लक्ष्मी लाएंगी घर में समृद्धि…कुबेर जी के वास से स्थाई मिले धन..हैप्पी धनतेरस!
  • नए चीजों की खरीदारी के साथ ही आपके जीवन में बरसे धन-वैभव, सपनों को लगें पंख, नए संकल्पों से जीवन को बनाएं बेहतर. हैप्पी धनतेरस!
  • दीपों की रौशनी से जगमगाए घर-आंगन, अच्छी सेहत, पैसा, समृद्धि और खुशियां करें आपके द्वार आगमन. हैप्पी धनतेरस
  • इस धनतेरस मां लक्ष्मी पधारें आपके द्वार, आपको मिले असीम धन-धान्य, धनवंतरि जी से मिले अच्छी सेहत और लंबी उम्र का आशीर्वाद
  • धनतेरस पर है प्रार्थना,ये पावन पार्व लाए आपके जीवन में नई ऊर्जा और नवचेतना! खुशियों से भर जाए झोली, सौभाग्य रहे हमेशा बना, शुभ धनतेरस!
  • कुबेर जी और मां लक्ष्मी के आशीर्वीद से हर दिन आपके जीवन में धनतेरस जैसा प्रकाश रहे, समृद्धि हमेशा बनी रहे. धनतेरस की शुभकामनाएं
  • घर में सुख-शांति, प्रेम बना रहे, आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहे. धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं!
  • धनतेरस पर खुशियों की चमक हो,आपके द्वार मां लक्ष्मी का आगमन हो. हर कोने में समृद्धि का वास हो. शुभ धनतेरस!
  • आपके झोली में खुशियां से भरी रहें, परिवार में प्यार हर दिन बढ़ता रहे, पैसों की न रहे कोई कमी, हमेशा धन बरसता रहे. शुभ धनतेरस!
  • सोना-चांदी जो भी खरीदें आप, उसमें बढोत्तरी होती रहे दिन रात, धनतेरस की ये सुबह आपकी जिंदगी में शुभ एनर्जी लाए. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • दीप जलाएं…मां लक्ष्मी, धनकुबेर और भगवान धनवंतरि को आमंत्रण देकर बुलाएं, आप हमेशा ऐसे ही खुशियां मनाएं. धनतेरस मुबारक!
  • धनतेरस के इस शुभ अवसर पर आपकी झोली खुशियों और धन-वैभव ले भर जाए, हर दिन सफलता चूमे कदम, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल जाए. शुभ धनतेरस!
  • घर में रहे सुखों का बास,मन में शांति और जीवन में लक्ष्मी जी हमेशा रहें साथ. यही है धनतेरस पर कामना, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर बनी रहे, धनवंतरि जी के आशीर्वाद से घर में सभी स्वस्थ रहें. धनतेरस की यही है शुभेच्छा. धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • इस धनतेरस स्वास्थ्य और समृद्धि का हो संगम, खुशियां बरसें आपके घर-आंगन. धनतेरस की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं!
  • पूजन से पॉजिटिविटी बढ़े दीप जलें, जीवनमें प्रकाश बढ़े, मन हर्षित हो, लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सदा बना रहे.धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • धनतेरस के दीपों का उजाला हो घर-आंगन में, खुशियां रहें हमेशा जीवन में. समृद्धि में वृद्धि होती रहे. शुभ धनतेरस!
  • इस धनतेरस पॉजिटिव एनर्जी से आपका घर भर जाए, खुशियां आपके कदमों में बिछ जाएं, हर दिन धन-वैभव आए. शुभ धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • मां लक्ष्मी और कुबेर जी के आशीर्वाद से धन-दौलत के साथ-साथ, घर परिवार में शांति और प्रेम भी बढ़ता रहे. धनतेरस की शुभकामनाएं!
  • धनतेरस के इस पावन दिन पर शुभता और समृद्धि की बौछार हो, मां लक्ष्मी आपके द्वार पधारें और कुबेर जी घर में ठहर जाएं. शुभ धनतेरस!
  • © Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.